ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में चोरी, आधे पैसे समेत पुल पर छोड़ गया दानपेटी, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh840104

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में चोरी, आधे पैसे समेत पुल पर छोड़ गया दानपेटी, जानिए वजह

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में से एक चोर दानपेटी चुराकर भाग निकला. सुबह यह दानपेटी कोटीतीर्थ घाट के पुल पर टूटी हुई मिली. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मंदिर प्रशासन को दी.

 

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर

खंडवाः ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर से चोरी का मामला सामने आया है. जहां रात में एक चोर मंदिर परिसर से दानपेटी चुराकर भाग निकला. चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. चोर जिस दानपेटी को चुराकर भागा था. वह दानपेटी कोटीतीर्थ घाट के पुल पर पड़ी मिली. जिसमें से पैसे गायब थे. 

रात 2 बजे के आस-पास की घटना 
सीसीटीवी के अनुसार घटना रात 2 बजे की बताई जा रही है. रात लगभग 2 बजे के आसपास चोर मंदिर के मुख्य द्वार के सामने लोहे की चेन से बंधी दान पेटी को तोड़ने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. जब दानपेटी नहीं टूटी तो चोर उसे उठाकर भाग निकला. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर की घटना के बाद सतर्क हुआ जबलपुर प्रशासन, बेसहारा लोगों की मदद के लिए देर रात घूमते दिखे कलेक्टर

पुल पर मिली दान पेटी 
सुबह यह दानपेटी कोटीतीर्थ घाट के पुल पर टूटी हुई मिली. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मंदिर प्रशासन को दी. चोर दानपेटी में रखे सभी पैसे लेकर भाग गया. हालांकि उसने केवल नोट उठाए और सिक्के पेटी में ही छोड़ गया. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि दानपेटी में कितने रुपए थे. 

मांधाता क्षेत्र में बढ़ी हैं चोरी की घटनाएं 
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो मांधाता पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी ओंकारेश्वर से बाहर का लग रहा है. क्योंकि स्थानीय लोगों से इसकी पहचान नहीं हो पाई है. मंदिर इस समय जिला प्रशासन के नियंत्रण में है और पुनासा अनुविभागीय अधिकारी इसके प्रशासक हैं. जिन्होंने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. खास बात यह है कि ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मांधाता तहसील के तहत आता है, जबकि पिछले कुछ दिनों में मांधाता क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. फिलहाल पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ेंः DU Reopening: 11 महीने बाद आज से खुलेगी दिल्ली यूनिवर्सिटी, जाने से पहले पढ़ें नियम

 

WATCH LIVE TV

Trending news