जिस वक्त नगर निगम के कर्मचारी बुजुर्गों को शिप्रा पुल पर छोड़ रहे थे. उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने देख लिया था. जिसके बाद लोगों ने बुजुर्गों को दोबारा शहर में लाकर छोड़ दिया था.
Trending Photos
इंदौर: इंदौर नगर निगम कर्मचारियों द्वारा बुजुर्गों से अमानवीय मामले में मध्य प्रदेश मानवाधिकार ने संभागायुक्त कलेक्टर को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह में जवाब मांगा है. नोटिस जारी करते हुए आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों ने 29 जनवरी को एक दर्जन बेसहारा बुजुर्गों को उठाकर अतिक्रमण हटाने वाले कचरा वाहन में पटका और शिप्रा पुल पर छोड़ दिया. इसके लिए उन्हें ठंड से बचाने का झांसा दिया गया.
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में चोरी, आधे पैसे समेत पुल पर छोड़ गया दानपेटी, जानिए वजह
जिस वक्त नगर निगम के कर्मचारी बुजुर्गों को शिप्रा पुल पर छोड़ रहे थे. उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने देख लिया था. जिसके बाद लोगों ने बुजुर्गों को दोबारा शहर में लाकर छोड़ दिया था. घटना का वीडियो वायरल होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी. वहीं, बुजुर्गों को रैन बसेरे में भेजवा दिया गया था.
इस घटना पर अभिनेता सोनू सूद ने भी संज्ञान लिया था. उन्होंने एक वीडियो में नगर निगम और सरकार का नाम लिए बिना यह कहा कि इंदौरवासी भाई बहनों से गुजारिश करूंगा कि मैंने कल एक खबर देखी. जहां बुजुर्गों को इंदौर शहर सीमा से बाहर रखने का प्रयत्न किया गया. उन्होंने कहा मुझे और आप सबको मिलकर इन्हें छत देने की कोशिश करनी चाहिए. मैं बुजुर्गों को उनका हक दिलाना चाहता हूं और उनके सिर पर छत दिलाना चाहता हूं. उनके खाने पीने का प्रबंध औऱ ध्यान रखने की कोशिश करना चाहता हूं लेकिन यह सब कुछ इंदौरवासियों के बिना मुश्किल है.
फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी रही और जलता रहा मकान! लापरवाही जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान
सोनू सूद ने इंदौर की इस घटना का उदाहरण देते हुए बच्चों से भी गुजारिश की थी. उन्होंने कहा कि जो बच्चे मां बाप को अलग छोड़ देते है उनके लिए एख सीख होना चाहिए कि आप अपने मां बाप को हमेशा साथ रखें, उनका ध्यान रखें. तो आइये इंदौरवासियों के साथ एक ऐसा उदाहरण सेट करें ताकि बड़े बुजुर्ग कभी भी अकेला महसूस न करें.
Union Budget 2021-22: PM किसान सम्मान निधि स्कीम से उम्मीद लगाए बैठे किसानों को लगा ये झटका
अगर आपके शरीर पर है इस जगह तिल, तो जानिए क्या है इसका मतलब
WATCH LIVE TV-