इस बात की जानकारी बीजेपी ने अपने ट्वीटर पर दी है. चुनाव प्रभारियों को लेकर जारी लिस्ट के मुताबिक सागर की सुरखी विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा भूपेंद्र सिंह को सौंपा गया है, वहीं ग्वालियर नगर की जिम्मेदारी जयंत मलैया को सौंपी गई है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी है. इस बात की जानकारी बीजेपी ने अपने ट्वीटर पर दी है. चुनाव प्रभारियों को लेकर जारी लिस्ट के मुताबिक सागर की सुरखी विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा भूपेंद्र सिंह को सौंपा गया है, वहीं ग्वालियर नगर की जिम्मेदारी जयंत मलैया को सौंपी गई है.
इस लिस्ट में देखें किसे किस विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है-
मध्य प्रदेश के 24 विधानसभा जहां उपचुनाव होंगे है वहाँ के विधानसभा प्रभारी घोषित हुए। pic.twitter.com/dl47LcqF2R
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) June 5, 2020
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने सबसे पहले इंदौर के तीनों सीट के चुनाव प्रभारियों की घोषणा की थी. इस बात की जानकारी कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीटर पर शेयर की थी. बाद में बीजेपी ने नामों की संशोधित लिस्ट जारी की.
प्रदेश में उपचुनाव के लिए BJP की तैयारियाँ शुरू हो गई!पार्टी ने बदनावर के लिए श्री कृष्णमुरारी मोघे,सांवेर के लिए श्री @Ramesh_Mendola और हाटपिपल्या के लिए श्री @jiratijitu को चुनाव प्रभारी बनाया है! मुझे विश्वास है कि इनका अनुभव BJP उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेगा।
शुभकामनाएं
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) June 5, 2020