घर के बाहर रंगोली बना रही थी महिला, पीछे से बदमाशों ने झपट्टा मार छीनी चेन, देखें CCTV फुटेज
विजय नगर थाना पुलिस के मुताबिक आशा नायडू नामक महिला गुरुवार शाम घर के बाहर रंगोली बना रही थी, तभी बाइक से आए दो बदमाश रुके. इसमें एक बदमाश पीछे से आया और झपट्टा मारकर महिला की गले से सोने की चेन छीन ली.
इंदौर: इंदौर जिले में घर के बाहर रंगोली बना रही महिला के गले से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. वारदात गुरुवार शाम की बताई जा रही है. फिलहाल महिला की सूचना पर पहुंची विजय नगर थाने की पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.
CM की कलेक्टरों को फटकार, सालभर में आती है दिवाली, जमकर फोड़ने दें पटाखे
विजय नगर थाना पुलिस के मुताबिक आशा नायडू नामक महिला गुरुवार शाम घर के बाहर रंगोली बना रही थी, तभी बाइक से आए दो बदमाश रुके. इसमें एक बदमाश पीछे से आया और झपट्टा मारकर महिला की गले से सोने की चेन छीन ली. इसके बाद दोनों वहां से भाग गए. वहीं, धक्का लगने की वजह से महिला जमीन पर गिर गई.
महिला की सूचना पर पहुंची विजय नगर पुलिस ने जब आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी की जांच की तो उसमें दोनों बदमाश दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो में दोनों को चेन स्नेचिंग करते हुए साफ देखा जा रहा है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें-
Exclusive Video: हार के सवाल पर बोलीं इमरती देवी, हारी नहीं, मैं तो जीती हूं
मालवा, बुंदेलखंड, महाकौशल और ग्वालियर में BJP का झंडा, चंबल में फीके पड़े सिंधिया
सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर की बड़ी जीत, देखिए...हार-जीत के कारण
सांची में ऐतिहासिक 63,809 वोटों से जीते मंत्री प्रभुराम चौधरी, देखिए...हार और जीत के कारण
Watch Live TV-