इंदौरः इंदौर पुलिस ने शहर में अपराध कम करने बदमाशों और गुंडों के खिलाफ अभियान चला रखा है. शहर के हिस्ट्रीशीटर साजिद चंदनवाला के अबैध कब्जों को पुलिस ने गिरा दिया. साजिद पर 40 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रानीपुरा क्षेत्र में बना मकान हुआ जमींदोज 
साजिद चंदनवाला ने रानीपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से तीन दुकानों और एक मकान पर कब्जा करके रखा था. जहां से वह कई अवैध गतिविधियों को संचालित करता था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने रानीपुरा क्षेत्र में बनी इन दुकानों और मकान को जेसीबी मशीन से गिरा दिया. 


जिला बदर है साजिद 
बदमाश साजिद चंदनवाला के खिलाफ 40 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, वह एनएसए और जिला बदर जैसी बड़ी धाराओं में जेल जा चुका है. साजिद ने शहर में करोड़ों की सरकारी जमीन और लोगों की दुकानों पर कब्जा करके रखा था. उसके खिलाफ शहर के लगभग सभी थानों में कोई न कोई मामला दर्ज था. लिहाजा पुलिस ने साजिद के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है. 


साजिद के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई 
पुलिस का कहना है कि साजिद के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. शहर में जहां-जहां उसने अवैध कब्जा किया है वहां से उन्हें हटाने की कार्रवाई चलती रहेगी. पुलिस का कहना है कि शहर के सभी बदमाशों का रिकॉर्ड बना लिया गया है और सभी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. 


ये भी पढ़ेंः 'दरख्त और दफ्तर' के बीच का सच, नहीं जान पाएंगे अब, क्योंकि MP बोर्ड के सिलेबस से हटे बगावती शायर दुष्यंत


ये भी पढ़ेंः लव-जिहाद कानून पर कांग्रेस की राय के खिलाफ इस दिग्गज नेता ने किया बीजेपी का समर्थन


ये भी पढ़ेंः इमरती देवी अकेली नहीं जो इस विभाग की मंत्री बनकर हारीं, पहले चार, सिर्फ एक है अपवाद


ये भी देखेंः VIDEO: CCTV में कैद शातिरपंती!! तीसरी मंजिल पर चढ़े, 7 ताले तोड़े और माल समेट कर भाग गए..


ये भी देखेंः Video: नशेड़ियों ने महिला भिखारी से लूटे थे पैसे, लोगों ने सारा नशा उतार दिया


 


WATCH LIVE TV