लव-जिहाद कानून पर कांग्रेस की राय के खिलाफ इस दिग्गज नेता ने किया बीजेपी का समर्थन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh788278

लव-जिहाद कानून पर कांग्रेस की राय के खिलाफ इस दिग्गज नेता ने किया बीजेपी का समर्थन

दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने लव जिहाद के खिलाफ बनाए जाने वाले कानून का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जबरन धर्म परिवर्तन और विवाह के खिलाफ यह कानून बनाया जा रहा है. 

लक्ष्मण सिंह(फाइल फोटो)

भोपालः लव-जिहाद पर कानून बनाने जा रही शिवराज सरकार के फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कांग्रेस के कई नेताओं ने इस कानून का विरोध किया है. लेकिन इस बीच दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने इस कानून का समर्थन किया है. 

डरने की नहीं जरुरत 
लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लव-जिहाद पर बनाए जा रहे कानून पर लिखा कि "बलपूर्वक" विवाह करना और "बलपूर्वक "धर्म परिवर्तन के खिलाफ अगर कानून बन रहा है. लेकिन जो लोग ऐसा नहीं करते है उन्हें इस कानून से डरने की क्या आवश्यकता है. यानि लक्ष्मण सिंह ने एक तरह से लव-जिहाद के खिलाफ बनाए जाने वाले कानून का समर्थन ही किया है.

कांग्रेस नेताओं ने किया था विरोध 
लव-जिहाद के खिलाफ बनाए जा रहे कानून का कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा सरकार विधानसभा अध्यक्ष तो चुन नहीं पा रही. लेकिन इस तरह के कानून बनाने में जुटी है. जो एक दूसरे को बांटने का काम करने वाला है. लेकिन लक्ष्मण सिंह के ट्वीट के बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर भी बटी नजर आ रही है. फिलहाल इस मामले में कांग्रेस के पक्ष स्पष्ट होता नजर नहीं आ रहा है. 

बीजेपी नेताओं ने सजा बढ़ाने की मांग 
एक तरफ कांग्रेस के नेता लव-जिहाद के खिलाफ बनाए जा रहे कानून के मुद्दे पर बटे नजर आ रहे हैं, तो बीजेपी के नेता कानून बनने से पहले ही सजा का प्रावधान बढ़ाए जाने की मांग करने ले हैं. रामेश्वर शर्मा और जीतू जिराती ने पांच साल की सजा को कम बताते हुए सजा का प्रावधान और बढ़ाए जाने की मांग की है. 

ये भी पढ़ेंः लव-जिहाद के खिलाफ आएगा कानूनः गैर जमानती, 5 साल की सजा, मददगार को भी सख्त सजा

ये भी पढ़ेंः कौन बनेगा विधानसभा स्पीकर? इन 7 नामों में से किसी की हो सकती है ताजपोशी

ये भी पढ़ेंः इमरती देवी अकेली नहीं जो इस विभाग की मंत्री बनकर हारीं, पहले चार, सिर्फ एक है अपवाद

ये भी देखेंः Video:जब शोले का गब्बर बन कल्याणपुर के टीआई ने किया ऐलान, मिला विभाग का नोटिस

ये भी देखेंः अजब-गजबः नदी से निकलकर गांव में उत्पात मचा रहा था शैतान, गांववालों ने पकड़कर दी सजा

WATCH LIVE TV

Trending news