'दरख्त और दफ्तर' के बीच का सच, नहीं जान पाएंगे अब, क्योंकि MP बोर्ड के सिलेबस से हटे बगावती शायर दुष्यंत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh788454

'दरख्त और दफ्तर' के बीच का सच, नहीं जान पाएंगे अब, क्योंकि MP बोर्ड के सिलेबस से हटे बगावती शायर दुष्यंत

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बार 10वीं-12वीं का सिलेबस छोटा कर दिया है. बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सिलेबस से करीब 30 फीसदी हिस्सा हटा दिया गया.

फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बार 10वीं-12वीं का सिलेबस छोटा कर दिया है. बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सिलेबस से करीब 30 फीसदी हिस्सा हटा दिया गया. जिसमें दुष्यंत कुमार और सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला ' की कविताओं को भी हटा लिया गया है. 

10वीं के सिलेबस को भी छोटा किया गया 
दसवीं के सिलेबस से दुष्यंत कुमार की कविता 'वसंत आ गया' और 'इस नदी की धार में' कविता को हटा दिया गया. तो 'मीरा के पद' के भी सिलेबस हटा दिए गए हैं. ताकि दसवीं का सिलेबस छोटा हो जाए.

12वीं से ये पाठ हटाए गए 
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने सिलेबस में से जिन पाठ को हटाया है. उनमें कवि गोपाल सिंह नेपाली की कविता 'भाई-बहन', सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का 'बसंत गीत', डॉ. शिव प्रसाद सिंह की कविता रंगोली और लेखक जैनेंद्र जैन की कहानी खेल को 12वीं के सिलेबस से हटा दिया है.  

स्कूल शिक्षा विभाग का तर्क 
सिलेबस से इन कवियों के पाठ और कविता हटाने के पीछे स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का तर्क है. सिलेबस को आने वाली बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है. छात्र 9वीं और 11वीं में जो पाठ पहले पढ़ चुके हैं. इस बार उन्हें सिलेबस से हटा दिया गया है ताकि परीक्षा में छात्रों को आसानी हो सके.   

30 फीसदी छोटा किया गया सिलेबस 
दसवीं और बाहरवीं के सिलेबस में जो पाठ रिपीट हो रहे थे. इस बार उन्हें हटा दिया गया है. यानि अगर 11वीं में जो पाठ बच्चे पढ़ चुके थे. इस बार उसे 12वीं के सिलेबस से हटा दिया गया है. ताकि सिलेबस छोटा हो सके. इस प्रक्रिया के तहत 30 फीसदी चेप्टर हटाकर सिलेबस को छोटा किया गया है. 

स्कूल शिक्षा विभाग की साइड पर अपलोड होगा सिलेबस 
छोटे किए गए सिलेबस को जल्द ही स्कूल शिक्षा विभाग की साइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. पहले 12वीं और 10वीं के सिलेबस को अपलोड किया जाएगा. उसके बाद 11वीं और 9वीं के सिलेबस में भी कटौती करके उसके भी साइड पर अपलोड कर दिया जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग ने भले ही सिलेबस को छोटा कर दिया है. लेकिन अब तक स्कूल नहीं खोले गए हैं. 

ये भी पढ़ेंः 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए TaTA सहित इन ग्रुप में स्कॉलरशिप पाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

ये भी पढ़ेंः करते हैं पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल, फोन की एक सेटिंग आपको बचा सकती है हैकिंग से

ये भी पढ़ेंः MP बोर्ड 10वीं और 12वीं के सिलेबस में हुई कटौती, यहां देखें डिटेल्स @mpbse.nic.in

ये भी देखेंः VIDEO: एक हाथ खराब होने के बावजूद एएसआई ने ऐसे दिखाया जज्बा, सभी ने किया सलाम

ये भी देखेंः अजब-गजबः नदी से निकलकर गांव में उत्पात मचा रहा था शैतान, गांववालों ने पकड़कर दी सजा

WATCH LIVE TV

Trending news