इंदौर के 2.5 लाख लोगों के लिए मुसीबत! सिटी बस में ट्रेवल करने से पहले सोचेंगे बार-बार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2400621

इंदौर के 2.5 लाख लोगों के लिए मुसीबत! सिटी बस में ट्रेवल करने से पहले सोचेंगे बार-बार

Indore News: इंदौर शहर में सिटी बस से यात्रा करने वाले यात्रियों पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है. शहर की सिटी बसों का किराया बढ़ गया है. जानिए अब आपको कितनी दूरी के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी. 

 

indore city bus
Indore City Bus Fare Increased: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में करीब 2.5 लाख लोगों पर मंहगाई का बोझ बढ़ गया है. शहर में दौड़ने वाली 400 बसों में अब ट्रेवल करने से पहले लोगों को दो बार सोचना पड़ेगा क्योंकि सिटी बसों के किराए में बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में अब यात्रियों को अब तक जिस सफर के लिए 30 रुपए देने होते थे उसके लिए 40 रुपए चुकाने होंगे.  
 
इंदौर के सिटी बस 
इंदौर में चलने वाली 400 सिटी बस के किराए में बढ़ोतरी हो गई है.  अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड(AICTSL) ने कुछ दिनों पहले आयोजित हुई बैठक में सिटी बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. इसे रविवार से लागू कर दिया गया है. ऐसे में अब लोगों को 1.5 KM तक का सफर तय करने के लिए पांच रुपए किराया देना होगा. 
 
देने होंगे ज्यादा पैसे
अब सिटी बस यात्रियों को सफर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. पहले न्यूनतम 2 KM तक सफर करने पर 5 रुपए किराया लगता था, लेकिन अब  1.5 KM तक का सफर करने के पांच रुपए चुकाना होगा. वहीं, 28.1 KM से अधिक की दूरी के लिए अधिकतम 40 रुपए तक देना होगा.
 
देखें नेए रेट
- 00 से 1.5 KM की दूरी के लिए 05 रुपए
- 1.5 से 3 KM की दूरी के लिए 10 रुपए
- 3.1 से 4.5 KM की दूरी के लिए 15 रुपए
- 4.5 से 7.5 KM की दूरी के लिए 20 रुपए
- 7.5 से 12 KM की दूरी के लिए 25 रुपए
- 12.1 से 18 KM की दूरी के लिए  30 रुपए
- 18.1 से 28 KM की दूरी के लिए 35 रुपए
- 28.1 KM से अधिक दूरी के लिए 40 रुपए
 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news