New Year Party MP Police Guideline: नए साल पर होने वाली पार्टी को लेकर भोपाल और इंदौर की पुलिस की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है. सभी होटल, रिसॉर्ट व फार्म हाउस मालिक व संचालकों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
Trending Photos
New Year Party 2025 in Bhopal Indore: अधिकांश लोगों ने न्यू ईयर के पार्टी की प्लानिंग शुरू कर दी है. 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को जगह-जगह कार्यक्रम, इवेंट और पार्टी होना है. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी. न्यू ईयर पर होने वाली पार्टी को लेकर राजधानी भोपाल और इंदौर पुलिस पहले से ही सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. पुलिस ने 31 दिसंबर की रात और 01 जनवरी को होने वाली पार्टियों और आयोजनों में सुरक्षा और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अभी से सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.
दरअसल, इंदौर ग्रामीण पुलिस 2024 के अंतिम दिन और नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और विघ्नहीन रूप से कराने के लिए अभी से अलर्ट है. पुलिस द्वारा होटल, रिसॉर्ट और फार्म हाउस की चेकिंग शुरू कर दी गई है. ग्रामीण एसपी हितिका वासला ने होटल, रिसॉर्ट व फार्म हाउस मालिक व संचालकों एफएसएसएआई का लाइसेंस, गुमाश्ता लाइसेंस और पार्टी के अनुसार शराब का लाइसेंस लेने के निर्देश दे दिए हैं.
शराब के लिए भी लेना होगा लाइसेंस
न्यू ईयर पार्टी की तैयारियों को लेकर इंदौर पुलिस पहले से ही सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सभी जगह सीसीटीवी फुटेज, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. होटल, रिसॉर्ट व फॉर्म हाउस संचालकों से उनके कर्मचारियों की आईडी प्रूफ सहित सूची थाने पर जमा कराने के भी निर्देश गए हैं. साथ ही मैनेजरों को आने-जाने वाले लोगों की रजिस्टर में एंट्री करने का निर्देश दिया गया है. इंदौर ग्रामीण एसपी द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टियां और पुलिस बल लगाया जा रहा है. ये पुलिस बल जो न्यू ईयर की पार्टी आयोजनों पर नजर रखेंगे.
भोपाल में 100 व्यापारियों ने लिया लाइसेंस
वहीं, राजधानी भोपाल में न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए रेस्टोरेंट, होटल, बार, मैरिज गार्ड और ढाबा संचालकों ने अलग-अलग इंतजाम किए हैं. इसमें संगीत से लेकर अन्य तरह से लोगों को लुभाया जा रहा है. न्यू ईयर की पार्टी के आयोजन के लिए भोपाल में अब तक करीब 100 व्यापियों ने लाइसेंस ले लिया है. जबकि अन्य लोग लाइसेंस के लिए लाइन में हैं. अनुमान है कि
इस बार 31 दिसंबर को नए साल का जश्न मनाने के लिए 250 से ज्यादा व्यापारी बार लाइसेंस ले सकते हैं.
शराब के लिए लेना होगा लाइसेंस
आबकारी विभाग के नियम के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति घर में शराब की 4 या बीयर की 12 बॉटल तक रख सकता है. अगर इससे अधिक रखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. अगर कोई लिमिट से अधिक शराब घर पर रखता है तो उसे 500 रुपए में आबकारी से ऑनलाइन पजेशन लेटर लेना होता है. वरना आबकारी विभाग कार्रवाई कर सकता है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!