शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिले के लिए योग्यता मानंड और जेईई एडवांस 2021 की तारीख की घोषणा मैं 7 जनवरी की शाम 6 बजे करूंगा” आपको बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री ने 31 दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली. JEE Advance 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के मानदंडों का ऐलान 7 जनवरी को करेंगे. इस दौरान वे जेईई एडवांस परीक्षा की तारीखो का भी ऐलान करेंगे. इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री ने आज खुद ट्वीट कर दी.
ग्वालियर एयरफोर्स स्कूल में TGT और PGT सहित इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिले के लिए योग्यता मानंड और जेईई एडवांस 2021 की तारीख की घोषणा मैं 7 जनवरी की शाम 6 बजे करूंगा” आपको बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री ने 31 दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान किया था.
My dear students,
I will announce the eligibility criteria for admission in #IITs & the date of #JEE Advanced on 7th Jan at 6 PM.
Stay tuned! pic.twitter.com/PHvDj2xzd5— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) January 4, 2021
जेईई एडवांस के मानदंडों को लेकर मचा है बवाल
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जेईई मेंन 2020 की परीक्षा में 25 प्रतिशत से ज्यादा छात्र शामिल नहीं पाए थे. जिसकी वजह से इन छात्रों ने आईआईटी दिल्ली के निदेशक सहित अन्य अधिकारियों से जेईई 2021 की परीक्षा में छूट दिए जाने की मांग की थी. साथ ही इन छात्रों ने परीक्षा के लिए एक अतिरिक्त चांस भी मांगा था.
अफसरों के कॉन्फ्रेंस में बोले CM शिवराज, पहले जरूरी लोगों को लगे Covid टीका, मैं बाद में लगवाऊंगा
गौरतलब है कि देशभर के आईआईटी, एनआईटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए जेईई मेंन और जेईई एडवांस एग्जाम आयोजित का आयोजन किया जाता है. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बी-टेक के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन दिया जाता है.
ATM ठग! लोगों पर नजर रखते, शातिर तरीके से कार्ड बदलते फिर खाली कर देते थे अकाउंट
इस शख्स के सिर पर सवार है Tattoo की सनक, खुद को कहता है 'खूबसूरत शैतान'
WATCH LIVE TV-