कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. जेईई मेन की परीक्षा में छात्र बेहतर स्कोर कर सकें, इसलिए शिक्षा मंत्रालय की तरफ से परीक्षा चार सत्रों में आयोजित करने का फैसला लिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा को टाल दिया गया है. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 27 अप्रैल से आयोजित होने वाली थी. लेकिन अब देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है. एनटीए की तरफ से परीक्षा का न्यू शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा.
April session for JEE (Main) 2021 has been postponed. It was scheduled for 27th, 28th & 30th April. Revised dates to be announced later & at least 15 days prior to exam: National Testing Agency (NTA)
First two sessions have already been completed in February & March#COVID19 pic.twitter.com/Yz69Ny4r0Q
— ANI (@ANI) April 18, 2021
इस बार चार सत्रों में आयोजित होगी जेईई मेन की परीक्षा
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. जेईई मेन की परीक्षा में छात्र बेहतर स्कोर कर सकें, इसलिए शिक्षा मंत्रालय की तरफ से परीक्षा चार सत्रों में आयोजित करने का फैसला लिया गया है. इनमें 2 सत्रों की परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी है.
जेईई मेन की परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को देशभर की आईआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और डीम्ड यूनिवर्सिटी में बी-टेक के कोर्स में प्रवेश दिया जाता है. वहीं, कई राज्यों द्वारा भी इसी परीक्षा के आधार पर सीधे बी-टेक में प्रवेश दिया जाता है.
WATCH LIVE TV