Jee Main Exam 2021: अप्रैल सत्र की परीक्षा टली, न्यू शेड्यूल जल्द होगा जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh886128

Jee Main Exam 2021: अप्रैल सत्र की परीक्षा टली, न्यू शेड्यूल जल्द होगा जारी

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. जेईई मेन की परीक्षा में छात्र बेहतर स्कोर कर सकें, इसलिए शिक्षा मंत्रालय की तरफ से परीक्षा चार सत्रों में आयोजित करने का फैसला लिया गया है. 

Jee Main Exam 2021: अप्रैल सत्र की परीक्षा टली, न्यू शेड्यूल जल्द होगा जारी

नई दिल्ली: जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा को टाल दिया गया है. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 27 अप्रैल से आयोजित होने वाली थी. लेकिन अब देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है. एनटीए की तरफ से परीक्षा का न्यू शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. 

 

इस बार चार सत्रों में आयोजित होगी जेईई मेन की परीक्षा
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. जेईई मेन की परीक्षा में छात्र बेहतर स्कोर कर सकें, इसलिए शिक्षा मंत्रालय की तरफ से परीक्षा चार सत्रों में आयोजित करने का फैसला लिया गया है. इनमें 2 सत्रों की परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी है.

जेईई मेन की परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को देशभर की आईआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और डीम्ड यूनिवर्सिटी में बी-टेक के कोर्स में प्रवेश दिया जाता है. वहीं, कई राज्यों द्वारा भी इसी परीक्षा के आधार पर सीधे बी-टेक में प्रवेश दिया जाता है.

WATCH LIVE TV

Trending news