Chhath Puja 2023: देश भर में छठ पर्व धूम- धाम के साथ मनाया जाता है. लोग भगवान सूर्य को अर्ध्य देते हैं, इस पर्व की काफी ज्यादा मान्यता है. हर साल की तरह इस साल भी इस पर्व की काफी ज्यादा तैयारियां हो रही है. इस मौके पर हम बताने जा रहे हैं कि छठ की पूजा करते समय इन बातों का ध्यान रखें.
छठ पूजा के दौरान आपको ध्यान रखना चाहिए की चारों दिनों में किसी भी शुभ अनुष्ठान में शामिल होने से पहले स्नान जरूर करें.
स्नान करने के बाद भगवान सूर्य देव की पूजा करें और अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें.
भगवान सूर्य को दूध और जल अर्पित करें. साथ ही साथ प्रसाद से भरे सूप से छठी माता की पूजा करना शुभ माना जाता है.
भगवान सूर्य और छठी माता को चढ़ाने से पहले प्रसाद का सेवन न करें. बिना हाथ धोए या नहाए पूजा के लिए बनाई गई किसी भी चीज को छूने से बचें.
त्योहार के चारों दिन मांसाहारी भोजन से परहेज करें. छठ पूजा अनुष्ठानों और समारोहों के दौरान शराब या धूम्रपान का सेवन न करें.
भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को तैयार करने में साधारण नमक का प्रयोग न करें, पूजा के लिए कभी भी पुरानी टोकरी का प्रयोग न करें.
छठ पूजा वाले दिन ध्यान रखें कि रात्रि में व्रत कथा सुनना न भूलें. यानि की व्रत कथा अवश्य सुनें वरना आपको पुण्य फल नहीं प्राप्त होगा.
यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़