Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2460505
photoDetails1mpcg

शारदीय नवरात्रि में इन 9 चीजों को खरीदना है बेहद शुभ, मां दुर्गा देंगी सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

Shardiya Navratri: ज्योतिष शास्त्र में नवरात्रि के मौके पर कई चीजों की खरीदारी करना बेहद शुभ बताया गया है. ऐसा करने से घर में बरकत, धन और समृद्धि बढ़ती है. एस्ट्रोलॉजर रुचिका अरोड़ा से जानिए नवरात्रि में किन चीजों को खरीदना शुभ माना गया है. 

1/10

Shardiya navratri 2024: मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि पर उनकी विशेष पूजा की जाती है. इसी तरह ज्योतिष शास्त्र में इन दिनों में 9 चीजों का खरीदना बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में कई शुभ चीजों को खरीदने से जीवन में खुशहाली आती है. मां का आशीर्वाद मिलता है और धन-संपदा में वृद्धि होती है.  एस्ट्रोलॉजर रुचिका अरोड़ा से जानते हैं उन चीजों के बारे में- 

 

श्रृंगार

2/10
श्रृंगार

नवरात्रि के दिनों में श्रृंगार का सामान खरीदना बेहद शुभ माना गया है. ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. 

 

शुभ पौधे

3/10
शुभ पौधे

शास्त्रों में नवरात्रि के दिनों में तुलसी, बरगद, केला आदि का पेड़ खरीदकर घर के बगीचे में लगाना शुभ माना गया है. 

 

ध्वजा

4/10
ध्वजा

नवरात्रि पर लाल रंग का ध्वजा खरीदकर मंदिर में रखना शुभ माना गया है. इसके बाद नवमी के दिन ध्वजा को मंदिर में अर्पित कर देना चाहिए.

 

आभूषण

5/10
आभूषण

इन 9 दिनों में नए कपड़े और आभूषण खरीदना शुभ और सिद्धि का प्रतीक माना गया है. यह आपके भाग्य वृ्द्धि में भी मददगार साबित होगा. 

 

मिट्टी का घर

6/10
मिट्टी का घर

मान्यता है कि नवरात्रि पर मिट्टी का छोटा का घर खरीदकर उसे मंदिर में रखना चाहिए. इससे आपका अपना घर खरीदने का सपना जल्दी पूरा हो सकेगा. 

 

गाय का घी

7/10
गाय का घी

नवरात्रि के मौके पर गाय की घी खरीदना और उसका दीया जलाना शुभ माना गया है. 

 

प्रॉपर्टी

8/10
प्रॉपर्टी

नवरात्रि के मौके पर नई संपत्ति (प्रॉपर्टी) जैसे नया घर, जमीन या दुकान खरीदना शुभ होता है. 

 

धातु की मूर्ति

9/10
धातु की मूर्ति

नवरात्रि के दिनों में धातु की मूर्ति खरीदना शुभ माना गया है. मान्यता है कि नवरात्रि पर ईष्ट देव की धातु (सोना, चांदी या पीतल) की मूर्ति खरीदने और मंदिर में स्थापित करने से उनका आशीर्वाद मिलता है. 

वाहन

10/10
वाहन

नवरात्रि पर नया वाहन खरीदना भी शुभ माना गया है. मान्यता है इस समय खरीदा गया वाहन लंबे समय तक साथ देता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी धार्मिक और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है.