Sawan Purnima 2024: सनातन धर्म में सावन महीने की पूर्णिमा का बहुत महत्व है. ये महीना भगवान शिव को अति प्रिय है, जिस वजह से इस महिने में आने वाली पूर्णिमा तिथि और भी खास हो जाती है. आइए जानते हैं कि इस साल सावन महीने की पूर्णिमा का व्रत कब रखा जाएगा और इसका महत्व क्या है.
Sawan Purnima 2024 Date: हर महीने आने वाली पूर्णिमा तिथि का सनातन धर्म में बहुत महत्व है. सावन के महीने में आने वाली पू्र्णिमा को सावन पूर्णिमा कहा जाता है. आइए पंडित सच्चिदानंद त्रिपाठी से जानते हैं कि इस साल सावन पूर्णिमा का व्रत कब रखा जाएगा और इसका क्या महत्व है.
सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है. इस महीने आने वाली पूर्णिमा इसलिए बेहद खास हो जाती है. इसे सावन पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस बार 19 अगस्त 2024 को सावन पूर्णिमा मनाई जाएगी.
इस साल सावन पूर्णिमा का व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा. इसी दिन सावन माह का आखिरी सोमवार भी है. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12. 04 बजे से दोपहर 12. 55 बजे तक रहेगा. वहीं, स्नान-दान का शुभ मुहूर्त सुबह 04.32 बजे से 05. 20 बजे तक है.
सावन पूर्णिमा के दिन ही भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं.
धार्मिक मान्यताओं अनुसार सावन पूर्णिमा के दिन ही माता लक्ष्मी का जन्म मां गायत्री के रूप में हुआ था. ऐसे में इस दिन मां लक्ष्मी, नारायण और शिव जी के साथ-साथ मां गायंत्री की पूजा की जाती है.
सावन पूर्णिमा की तिथि पर भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी की पूजा के साथ- साथ भगवान शिव की भी पूजा की जाती है. इस दिन गंगा स्नान और दान बहुत शुभ माना गया है.
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें. इसके बाद पूजा करें और भगवान को भोग लगाएं. साथ ही रात में जब चंद्रोदय हो जाए तो चंद्र देव को अर्घ्य देकर पूजा करें और ऊं सों सोमाय नम: मंत्र का जाप करें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, जिसे विभिन्न स्रोत से एकत्रित किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़