Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2496553
photoDetails1mpcg

इस बार कब होगा भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह हर साल कार्तिक महीने में मनाया जाता है. तुलसी विवाह में वृंदा यानी तुलसी का विवाह शालिग्राम से कराया जाता है. मान्यता है कि तुलसी विवाह से दांपत्य जीवन सुखमय होता है और विवाह में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं. आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ. रुचिका अरोड़ा से जानते हैं तुलसी विवाह कब है? तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त क्या है?

1/7

मान्यता है कि तुलसी विवाह पर तुलसी जी का विवाह शालिग्राम के साथ करने से देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है.

2/7

मान्यता है कि तुलसी विवाह से दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है. जिनके विवाह में देरी हो रही है उनके लिए तुलसी विवाह शुभ माना जाता है.

तुलसी विवाह का महत्व

3/7
तुलसी विवाह का महत्व

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार यदि कार्तिक मास में तुलसी विवाह किया जाए तो कन्यादान के समान पुण्य मिलता है. विधि-विधान से तुलसी पूजन और तुलसी विवाह करने से भगवान की कृपा से घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है.

2 शुभ योग

4/7
2 शुभ योग

इस साल तुलसी विवाह के दिन दो शुभ योग बन रहे हैं- सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07:52 बजे से बनेगा, जो 13 नवंबर को सुबह 05:40 बजे तक रहेगा. जबकि रवि योग सुबह 06:42 बजे से 07:52 बजे तक है.

तुलसी विवाह 2024 मुहूर्त

5/7
तुलसी विवाह 2024 मुहूर्त

तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर को शाम 5:29 बजे से 7:53 बजे तक है. इस दौरान आपको विधि-विधान से माता तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ संपन्न कराना चाहिए.

इस साल कब है तुलसी विवावह

6/7
इस साल कब है तुलसी विवावह

इस साल तुलसी विवाह 12 नवंबर को मनाया जाएगा. आपको बता दें कि कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि 12 नवंबर मंगलवार को शाम 4:04 बजे से शुरू होगी. यह तिथि 13 नवंबर बुधवार को दोपहर 1:01 बजे समाप्त होगी.

7/7

तुलसी विवाह हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन माता तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराया जाता है. आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं तुलसी विवाह की तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और इसके महत्व के बारे में.