Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2037618
photoDetails1mpcg

New Year Vastu: 2024 में ध्यान रखें ये 5 बातें, सालभर चमकेगी किस्मत

Vastu Upay 2024: नया साल आने वाला है. ऐहम वास्तु के कुछ उपाय (Jyotish Remedies) पता रहे हैं, जिनसे आप अपने पूरे साल को अच्छा (Good Luck) बना सकते हैं.

नए साल के वास्तु उपाय

1/9
नए साल के वास्तु उपाय

अब 2023 विदा होकर 2024 शुरू होने जा रहा है. सनातन में हर त्यौहार और खास मौकों पर कुछ ना कुछ खास नियम होता है. हम आज आपको वास्तु के उपाय पता रहे हैं, जिससे आप अपने पूरे साल को अच्छा बना सकते हैं.

आर्थिक और व्यवसायिक लाभ

2/9
आर्थिक और व्यवसायिक लाभ

नववर्ष 2024 कई ग्रह ग्रहों की स्तिथि बदलेगी. इसका प्रभाव सभी के जीवन में होगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ करना या न करना आपको आर्थिक और व्यवसायिक लाभ या हानि हो सकता है. आइये 2024 के लिए इन्हीं वास्तु उपायों की बात करते हैं.

कंगाली से बचने के लिए करें ये 5 काम

3/9
कंगाली से बचने के लिए करें ये 5 काम

नया साल पूरी 365 दिन आपके लिए अच्छा रहे इसे लेकर हम 5 उपाय बता रहे हैं. जिससे आपकी खुशहाली बनी रहेगी और आपका लाइफ इस साल अच्छी बीतेगी साथ ही आप नकारात्मकता से बचे रहेंगे.

नया कांच

4/9
नया कांच

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कांच के टूटे हुए समान को बाहर फेंक दें. नव वर्ष में घर पर नया कांच लेकर आए.

खराब घड़ी

5/9
खराब घड़ी

वास्तु शास्त्र में खराब घड़ी बहुत खराब बताई गई है. खराब घड़ी के कारण कई समस्याएं आती हैं. साथ ही नकारात्मक ऊर्जा आती है.

क्या लाएं घर

6/9
क्या लाएं घर

ज्योतिष विद्वानों की मानें तो सुख-समृद्धि और धन के लिए नए साल में तुलसी, मोर पंख, चांदी, लाफिंग बुद्धा या शंख लाना चाहिए.

खंडित मूर्ति

7/9
खंडित मूर्ति

वास्तु शास्त्र में खंडित मूर्ति घर में समस्याओं का बढ़ाती है. इसलिए ऐसी मूर्ति को तालाब या नदी में प्रवाहित कर दें. घर में नई मूर्ती लेकर आएं.

कांटेदार पौधे

8/9
कांटेदार पौधे

वास्तु शास्त्र की मानें तों कांटेदार पौधे घर में नहीं लाना चाहिए. इससे आर्थिक संकट और नकारात्मक ऊर्जा आती है. तुलसी या मनी प्लांट लाएं.

9/9

Disclaimer: नए साल में वास्तु के उपाय (New Year Vastu Upay) को लेकर ये जानकारी सामान्य मीडिया रिपोर्ट, पंचांग, प्रवचन और कथाओं पर आधारित हैं. इसे लेकर Zee MPCG किसी तरह दावा नहीं करता है. विस्तार से जानकारी और पुष्टि के लिए आपको धर्म विशेषज्ञों से मिल सकते हैं.