Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2560255
photoDetails1mpcg

साल 2025 में कब है बसंत पंचमी, यहां एक क्लिक में जानें डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व

Basant Panchami 2025: सरस्वती पूजा (बसंत पंचमी) का त्योहार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन माता सरस्वती की पूजा करने से विद्यार्थियों को ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं साल 2025 में बसंत पंचमी कब है और इसका शुभ मुहूर्त क्या रहेगा.

1/7

बसंत ऋतु के आगमन पर बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. ऐसे में आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ. रुचिका अरोड़ा से जानते हैं कि साल 2025 में बसंत पंचमी कब है और इसका शुभ मुहूर्त क्या रहेगा.

2/7

सरस्वती पूजा के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विशेष पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में मां सरस्वती को ज्ञान और विद्या की देवी माना जाता है, इसलिए ऐसा माना जाता है कि उनकी पूजा करने से भक्त को ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है.

कब है बसंत पंचमी

3/7
कब है बसंत पंचमी

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. साल 2025 में यह तिथि 2 फरवरी 2025 को सुबह 09 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी. और 3 फरवरी 2025 को सुबह 06 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में बसंत पंचमी का त्योहार 2 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा.

बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त

4/7
बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त

2 फरवरी 2025 को पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 09:16 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक रहेगा. इस शुभ समय में सरस्वती जी की पूजा की जाएगी.

बसंत पंचमी का महत्व

5/7
बसंत पंचमी का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन देवी माता सरस्वती प्रकट हुई थीं. जब देवी सरस्वती प्रकट हुईं तो सभी देवी-देवताओं ने मिलकर देवी सरस्वती की स्तुति गाई. जिससे वेदों की ऋचाओं की रचना हुई और वेदों का भी सृजन हुआ. इसके साथ ही बसंत ऋतु का भी सृजन हुआ.

6/7

बसंत पंचमी का दिन विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. मान्यता है कि इस दिन देवी सरस्वती की पूजा करने से उन्नति के द्वार खुलते हैं. साथ ही जीवन में सफलता भी मिलने लगती है.

7/7

बता दें कि इस दिन भूलकर भी कलम-कागज या शिक्षा से जुड़ी चीजों का अपमान नहीं करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee MPCG इसकी पुष्टि नहीं करता है.)