लव जेहाद कानून पर कैलाश विजयवर्गीय ने कही बड़ी बात; अखिलेश यादव के बयान से जतायी नाखुशी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh822203

लव जेहाद कानून पर कैलाश विजयवर्गीय ने कही बड़ी बात; अखिलेश यादव के बयान से जतायी नाखुशी

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "अखिलेश यादव देश के ऐसे नेता नही हैं, जो देश की जनता उनकी बात मानेगी. इस प्रकार की चर्चा करना, हमारे देश के वैज्ञानिकों, जिन्होंने विश्व मे भारत का सम्मान बढ़ाया, उनका अपमान करना है.

कैलाश विजयवर्गीय. (फाइल फोटो)

राजगढ़ः भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का प्रभाव बढ़ रहा है और ममता बनर्जी की जमीन खिसक रही है. दरअसल मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने ये बातें कहीं. बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमलों को लेकर उन्होंने कहा कि 'एक सप्ताह में बंगाल में हमारे दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई और 15-16 स्थानों पर हमले हुए'. 

लव जेहाद कानून का किया समर्थन
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने लव जेहाद कानून का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि 'लव जेहाद कानून पर टीका-टिप्पणी करने वाले जो लोग हैं अगर उनकी बहन-बेटी जाए, तो उन्हें पता चलेगा. जब भी समाज के अंदर कोई विकृति होती है, तो सरकार को अधिकार है, वो कानून बनाये. लव जिहाद के नाम पर जिस तरह का षड्यंत्र इस देश में हो रहा है, उसमें राज्य सरकारें अपना-अपना कानून बना रही हैं, उनको अधिकार है. इस पर टीका टिप्पणी करने वाले लोग तुष्टीकरण के कारण ऐसा कर रहे हैं. 

बता दें कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ में कुछ दिनों पहले आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश सोनी की माता का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. उनके निधन पर आज भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय राजगढ़ आए और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.

अखिलेश यादव के बयान पर ये बोले
हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताकर लगवाने से इंकार कर दिया था. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "अखिलेश यादव देश के ऐसे नेता नही हैं, जो देश की जनता उनकी बात मानेगी. इस प्रकार की चर्चा करना, हमारे देश के वैज्ञानिकों, जिन्होंने विश्व मे भारत का सम्मान बढ़ाया, उनका अपमान करना है. ऐसी नासमझ बाते नही करनी चाहिए".

पश्चिम बंगाल की राजनीति पर ये बोले

राजगढ़ में मीडिया से बात करते हुए बंगाल की राजनीति को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "देखिये भारतीय जनता पार्टी का जैसे-जैसे प्रभाव बढ़ रहा है, ममता जी की जैसे-जैसे जमीन खिसक रही है, वैसे बौखलाहट में उनके निर्देश पर उनके कार्यकर्ता चारों तरफ हमले कर रहे हैं. बंगाल अभी जिस स्थिति में है, हम कह सकते है वहां डेमोक्रेसी नही है, अराजकता है, तानाशाही है".

WATCH LIVE TV

 

Trending news