कांकेर में एक शव के अपमान का मामला सामने आया है, हैरान करने वाली बात ये है कि ये शव एक प्लाटून कमांडर का है, पढ़िए पूरी ख़बर।
Trending Photos
कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक शव के अपमान का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात ये है कि ये शव एक प्लाटून कमांडर का है।
प्लाटून कमांडर के शव को अंतागढ़ के हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखा गया था जहाँ प्लाटून कमांडर के शव के पैरों को चूहों ने कुतर दिया।
प्लाटून कमांडर के शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद जब शव को परिवार को सौंपा गया तो घर वालों ने देखा कि शव के पैरों को चूहों ने कुतर दिया था।
जिसके बाद कमांडर के परिवार वालों ने कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शव के पैरों की तस्वीर भी खींची हैं जिसमें कुतरने के निशान साफ़ दिखाई दे रहे हैं।
उधर जी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से खास बातचीत में कांकेर CMHO जी एल उइके ने घटना पर कहा कि ये निशान कुतरने के नहीं है बल्कि घाव के हैं।
आपको बता दें कि 24 जनवरी को कांकेर जिले के हुर्रा पिंजोड़ी CAF कैम्प में समर शेखर नाम के एक जवान ने ही प्लाटून कमांडर विश्वनाथ को गोली मार दी थी।
कमांडर के शव का अंतिम संस्कार 25 तारीख को किया जा चुका है।