नक्सलियों के लिए हथियार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
Advertisement

नक्सलियों के लिए हथियार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह कांकेर की जिला पुलिस और बीएसएफ के जवान संयुक्त दल कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस को जुमड़ा गांव के चैतू राम मंडावी के खेत में एक झोपड़ी दिखी. जब फोर्स वहां पहुंची तो हथियार बनाने वाले भागने लगे.

नक्सलियों के लिए हथियार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

गौतम सरकार/कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस बल और बीएसएफ के जवानों को आज बड़ी सफलता मिली है. यहां से पुलिस ने नक्सलियों के लिए हथियार बनाने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए आरोपियों से थाने में पूछताछ कर रही है. 

थाने में गोली लगने से चोरी के आरोपी की मौत, कमलनाथ ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह कांकेर की जिला पुलिस और बीएसएफ के जवान संयुक्त दल कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस को जुमड़ा गांव के चैतू राम मंडावी के खेत में एक झोपड़ी दिखी. जब फोर्स वहां पहुंची तो हथियार बनाने वाले भागने लगे.

हालांकि, पुलिस ने दौड़ाकर सभी को पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चैतू राम मंडावी, सोमजी मंडावी, मंगलू राम मंडावी, सोमारो नरेटी, सुधीर नरेटी और सुंदरलाल आंचला के रूप में हुई है. 

DG स्तर अधिकारी ने पत्नी से की थी मारपीट, अब महिला आयोग ने लिया मामले में संज्ञान

पुलिस पूछताछ में सभी ने हथियार बनाने की बात को स्वीकार किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जगदलपुर जेल भेज दिया है. यहां इनसे गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. 

Watch Live TV-

Trending news