बारात लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दूल्हे समेत 6 की मौत, 20 से अधिक घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh798961

बारात लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दूल्हे समेत 6 की मौत, 20 से अधिक घायल

रोशनी पुलिस चौकी क्षेत्र के मेहलू गांव के पास की पुलिया से गुजरते समय वाहन चालक संतुलन खो बैठा, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली करीब 15 फीट नीचे पलट गई.

बारात लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दूल्हे समेत 6 की मौत, 20 से अधिक घायल

खंडवा: बैतूल हाइवे पर ग्राम मेहलू के पास एक बारातियों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में दूल्हे समेत 6 लोगों के मरने की खबर है. इस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को खंडवा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

fallback

अब भगवान को भी ठंड का अहसास, खजराना गणेश ने ओढ़ी हिमाचल की गर्म कंबल

पुलिया पर पलटी ट्रॉली
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में 40 से अधिक लोग सवार थे. रोशनी पुलिस चौकी क्षेत्र के मेहलू गांव के पास की पुलिया से गुजरते समय वाहन चालक संतुलन खो बैठा, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली करीब 15 फीट नीचे पलट गई. प्रत्‍यक्षदर्शियों की माने तो मरने वालों की संख्‍या और बढ़ सकती है.

fallback

5 लाख किसानों के खातों में आज 100 करोड़ रुपए भेजेगी शिवराज सरकार, आदिवासियों को भी मिलेगा फायदा

दूल्हे समेत 6 लोगों की मौत
इस हादसे में दूल्हे कुंअर सिंह पिता लल्लूराम की भी मौत हो गई है. इसके अलावा मरने वालों में 5 महिलाएं शामिल है. जिनमें भागवती बाई पति सालगराम, सरजूबाई पति गोविंद, बुधियाबाई पति भागीरथ, तुलसाबाई पति हीरा और गोपीबाई पति मंशाराम शामिल हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news