आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक की गई. इस बैठक में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ-साथ खरीफ फसलों की स्थिति पर भी चर्चा हुई.कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में कारोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उसकी रोकथाम के लिए राज्य शासन ने लॉकडाउन की अवधि को 28 जुलाई से बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दिया है.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक की गई. इस बैठक में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ-साथ खरीफ फसलों की स्थिति पर भी चर्चा हुई.
बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में कारोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उसकी रोकथाम के लिए राज्य शासन ने लॉकडाउन की अवधि को 28 जुलाई से बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना से अधिक प्रभावित इलाकों में कायदे-कानून का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-रीवा-ग्वालियर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 2 बाइक पर सवार 8 लोगों की दर्दनाक मौत
बता दें कि बैठक में राज्य में खरीफ फसलों की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई. खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए 28 जुलाई से ही जलाशयों से पानी छोड़ दिया जाएगा. साथ ही निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण के शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति के संबंध में भी चर्चा हुई.
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. स्वास्थ्य अधिकारियों को भी राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश मिले है. साथ ही जिला कलेक्टरों को जिला खनिज निधि न्यास मद से कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने, लैब टेक्नीशियन, एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पूर्ति करने के निर्देश भी दिए गए.
Watch LIVE TV-