Lok Sabha Election 2024: धार की भोजशाला पहुंचीं BJP प्रत्याशी, वाग्देवी का आशीर्वाद ले किया जीत का दावा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2156488

Lok Sabha Election 2024: धार की भोजशाला पहुंचीं BJP प्रत्याशी, वाग्देवी का आशीर्वाद ले किया जीत का दावा

Dhar Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए धार से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सावित्री ठाकुर भोजशाला पहुंचीं. यहां उन्होंने मां वाग्देवी का आशीर्वाद लेकर PM मोदी के लिए बड़ी बात कही.

Lok Sabha Election 2024: धार की भोजशाला पहुंचीं BJP प्रत्याशी, वाग्देवी का आशीर्वाद ले किया जीत का दावा

Lok Sabha Election 2024: धार। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए धार से भारतीय जनता पार्टी ने सावित्री ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. नाम का ऐलान होने के बाद ही सावित्री ठाकुर भोजशाला पहुंचीं और मां वाग्देवी का आशीर्वाद लिया. उन्होंने भोजशाला से ही अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की और पीएम मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने का दावा करने के साथ अपनी जीत का भी दम भरा. बता दें ASI सर्वे के आदेश के बाद पहली बार भोजशाला में कोई स्थानीय बड़ा नेता पहुंचा था.

अपनी जीत बताई पक्की
भोजशाला पहुंची भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर ने कहा कि शुरू से भोजशाला से जुड़ी रही हूं और हमेशा भोजशाला आती हूं. मां का आशीर्वाद लिया है. निश्चित ही भाजपा की जीत होंगी और प्रधानमंत्री फिर से नरेंद्र मोदीजी ही बनेंगे.

MP News: कैसे होगा एक देश एक चुनाव का असर, जानिए CM मोहन यादव ने क्या कहा ?

सांसद का काटा गया है टिकट
धार से वर्तमान छतर सिंह दरबार सांसद हैं. लेकिन, पार्टी ने उनपर 2024 के लिए भरोसा नहीं जताया. बल्कि, उनके स्थान पर पूर्व सांसद को मैदान में उतारने के लिए उनका टिकट काट दिया है. पार्टी ने 2014-19 तक सांसद रहीं सावित्री ठाकुर को मैदान में उतारा है.

सावित्री ठाकुर का करियर
- सावित्री ठाकुर धार लोकसभा सीट से बीजेपी की दूसरी बार प्रत्याशी बनी हैं
- 2024 के पहले सावित्री ठाकुर धार से 2014 का चुनाव जीत चुकी हैं
- 2014 में उन्होंने निकटतम कांग्रेसी प्रतिद्वंदी उमंग सिंघार को हराया था
- 2004 से 2009 तक वे जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं
- सावित्री संगठन के साथ ही एक एनजीओ में कोऑर्डिनेटर के रूप काम कर चुकी हैं
- सावित्री ठाकुर उद्योग पर बनी संसदीय समिति की भी सदस्य रही हैं

MP News: कांग्रेस का गढ़ कैसे बना BJP का किला ? जानिए भिंड का इतिहास और सियासी समीकरण

ASI के आदेश आए हैं
बता दें अभी कुछ दिनों पहले ही भोजशाला विवाद में हाईकोर्ट की इंदौर बेंच का आदेश आया है. इसमें अदालत ने परिसर और मंदिर के ASI सर्वेक्षण के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने इसके लिए एएसआई को 5 सदस्यीय टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं. ये सर्वे GPR-GPS तरीके से किया जाएगा. इस तरीके से जमीन के अंदर विभिन्न स्तरों की जांच होती है.

Trending news