MP Lok Sabha Election First Phase Voting: देशभर में 19 अप्रैल से लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हो गई है. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को पहले चरण के लिए 6 सीट- जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सीधी, मंडला और शहडोल में वोटिंग हुई. पहले चरण के चुनाव के दौरान प्रदेश की 6 सीटों पर 66.69% वोटिंग हुई. 6 सीटों में सबसे ज्यादा 79.59 प्रतिशत वोटिंग छिंदवाड़ा में हुई. वहीं, नक्सल प्रभावित बालाघाट में 71.08% वोटिंग हुई. पहले चरण के दौरान सबसे कम वोटिंग सीधी में 51.56% हुई. हालांकि, फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP में पहले चरण की वोटिंग खत्म
मध्य प्रदेश में पहले चरण के दौरान राज्य की 29 में से 6 सीटों पर वोटिंग हुई. शुक्रवार को इन 6  सीटों पर कुल 66.69% प्रतिशत मतदान हुआ. नक्सल प्रभावित बालाघाट को छोड़कर सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान 79.59 प्रतिशत छिंदवाड़ा में हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान सीधी में 51.56% हुआ. 


MP में शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
बालाघाट- 71.08%
छिंदवाड़ा- 79.59%
जबलपुर- 56.74%
मंडला- 68.96%
शहडोल- 60.40%
सीधी- 51.56 %


MP में शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
MP की 6 सीटों पर शाम 5 बजे तक  63.25% वोटिंग हुई
बालाघाट- 71.08%
छिंदवाड़ा- 73.85%
जबलपुर- 56.74%
मंडला- 68.31%
शहडोल- 59.91%
सीधी- 51.24%


MP में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
MP की 6 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 53.40% वोटिंग
बालाघाट- 63.69%
छिंदवाड़ा- 62.57%
जबलपुर- 48.05%
सीधी-40.60%
शहडोल-48.64%
मंडला-58.28%


ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का बैंगन खाता है पूरा देश! जानें रैंकिंग


MP में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
MP में दोपहर 1 बजे तक  44.43% मतदान  
बालाघाट-  52.83 %
छिंदवाड़ा- 49.68 %
जबलपुर- 38.14 %
मंडला-    49.68 %
शहडोल- 40.82 %
सीधी-  34.65 %


MP में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
MP में सुबह 11 बजे तक 30.46% वोटिंग हुई
बालाघाट- 35.64 %
छिंदवाड़ा- 32.1%
जबलपुर - 27.41%
मंडला- 32.3 %
शहडोल-29.57%
सीधी- 26.3%


MP में सुबह 9 बजे तक 15% वोटिंग हुई
बालाघाट- 16.53 %
छिंदवाड़ा- 15.50%
जबलपुर - 13.50%
मंडला- 16.39 %
शहडोल-14.49%
सीधी- 13.57%


इन 6 सीटों पर कौन किसके सामने
बालाघाट- BJP के भारती पारधी VS कांग्रेस के सम्राट सिंह सरस्वार
छिंदवाड़ा- BJP के विवेक बंटी साहू VS कांग्रेस के नकुलनाथ
जबलपुर - BJP के आशीष दुबे VS कांग्रेस के दिनेश यादव
मंडला-  BJP के फग्गन सिंह कुलस्ते VS कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम
शहडोल- BJP की हिमाद्री सिंह VS कांग्रेस के फुंदेलाल मार्को
सीधी- BJP के डॉ. राजेश मिश्रा VS कमलेश्वर पटेल


ये भी पढ़ें- MP में होता है देश का सबसे महंगा आम


MP में चार चरणों में चुनाव
मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को 6 सीटों पर वोटिंग हो गई है. अब दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को 7 सीट- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में वोटिंग होगी. तीसरे चरण के लिए 7 मई को 8 सीट- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोट डाले जाएंगे. वहीं, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को 8 सीट- देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी.


कब आएगा लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
लोकसभा चुनाव का रिज्लट देशभर की सभी सीटों पर एक साथ 4 जून को घोषित होगा.