MP की CS वीरा राणा को मिला एक्सटेंशन, पहली महिला चीफ सेक्रेटरी जिनका कार्यकाल बढ़ाया गया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2158235

MP की CS वीरा राणा को मिला एक्सटेंशन, पहली महिला चीफ सेक्रेटरी जिनका कार्यकाल बढ़ाया गया

MP News: मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले उन्हें एक्सटेंशन दिया गया है, ऐसे में चुनाव अब उनके कार्यकाल में ही होंगे. 

CS वीरा राणा को मिला एक्सटेंशन

Veera Rana Got Extension: मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा के एक्सटेंशन को मंजूरी मिल गई है, उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की सहमति मिलने के बाद उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है. अब 30 जून 2024 वीरा राणा मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव रहेंगी. अब उनके ही कार्यकाल में मध्य प्रदेश में लोकसभा के चुनाव संपन्न होंगे. वीरा राणा 1988 बैच की IAS अधिकारी हैं. 

पहली बार किसी महिला CS को मिला एक्सटेंशन 

वीरा राणा मध्य प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव हैं, खास बात यह है कि वह एमपी की महिला चीफ सेक्रेटरी होगी जिनका कार्यकाल बढ़ाया गया है. मिनिस्ट्री आफ पर्सनल पब्लिक ग्रीवेंस और पेंशन डिपार्टमेंट की तरफ से उनका कार्यकाल 6 महीने तक बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. दरअसल, वीरा राणा का रिटायरमेंट 31 मार्च को होना था, लेकिन प्रदेश की मोहन सरकार ने उनका एक्सटेंशन बढ़ाने के लिए फरवरी में ही प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया था. वीरा राणा प्रदेश की 6वीं मुख्य सचिव हैं जिन्हें एक्सटेंशन दिया गाय है. इससे पहले उनकी जगह पर मुख्य सचिव रहे इकबाल सिंह बैंस को भी दो बार 6-6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था. बैंस की जगह वीरा राणा को मुख्य सचिव बनाया गया था. 

MP की दूसरी महिला चीफ सेक्रेटरी हैं वीरा राणा 

बता दें कि वीरा राणा मध्य प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव हैं, उनसे पहले निर्मला बुच 1991 से 1993 तक मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव रही थी. वह सुंदरलाल पटवा की सरकार के दौरान मुख्य सचिव बनाई गई थी. वीरा राणा इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष थी. इकबाल सिंह बैंस के रिटायर होने के बाद उन्हें मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. 

जबलपुर और विदिशा की रह चुकी हैं कलेक्टर 

वीरा राणा 1988 बैच की IAS अधिकारी हैं, उनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था. वह जबलपुर और विदिशा जिले की कलेक्टर भी रह चुकी हैं, इसके अलावा वह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, प्रशासन अकादमी, कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. बता दें कि 16 मार्च को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, ऐसे में माना जा रहा है कि कल लोकसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है, इससे पहले ही उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है. 

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले गुना को मिली सौगात, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया CM मोहन का आभार

Trending news