जबलपुर के मदन महल स्टेशन में बनेगा जोन का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh732702

जबलपुर के मदन महल स्टेशन में बनेगा जोन का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म

जबलपुर शहर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है. शहर में विभिन्न सेक्टर्स द्वारा कई बड़े प्रोजेक्ट्स तैयार किये गए हैं. पिंक स्टेशन बनने के बाद यह मदन महल स्टेशन के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है. यहां सबसे लंबा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है. 

मदन महल स्टेशन पर जोन का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है

कर्ण मिश्रा/जबलपुर: जबलपुर के मदन महल स्टेशन को एक के बाद एक बड़ी सौगातें मिल रही हैं. पहले इस स्टेशन को हाईटेक रेलवे स्टेशन बनाने का काम किया गया. इसके बाद महिला दिवस के मौके पर इसे पिंक स्टेशन में तब्दील किया गया.अब मदन महल स्टेशन में जोन का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है. जिसका काम तेजी से चल रहा है. जानकारी के मुताबिक इसे दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

बता दें कि जबलपुर शहर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है. शहर में विभिन्न सेक्टर्स द्वारा कई बड़े प्रोजेक्ट्स तैयार किये गए हैं. पिंक स्टेशन बनने के बाद यह मदन महल स्टेशन के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है.  

ये भी पढ़ें-भोपाल: WhatsApp पर तीन तलाक देने के मामले में CM शिवराज ने लिया संज्ञान, बोले- बहन को मिलेगा न्याय

पश्चिम मध्य रेलवे की CPRO प्रियंका दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि ये प्लेटफॉर्म  करीब 750 मीटर लंबा होगा. जहां 24 बोगियों वाली एक ट्रेन खड़ी हो सकती है.यात्रियों को इस प्लेटफॉर्म का अलग फायदा मिल सकेगा. यात्रियों को अब ट्रेन में चढ़ने-उतरने और सामान को लोड करने में काफी मदद मिलेगी.

प्रियंका ने बताया कि मदन महल स्टेशन पर भविष्य में सबसे लंबा प्लेटफॉर्म बनाने का प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. इसके साथ ही सबसे हाईटेक और एडवांस स्टेशन बनाने की दिशा में कई और भी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. जिससे आने वाले समय में यह स्टेशन कई मायनों सबसे खास और अलग नजर आएगा.

फिलहाल गोरखपुर में है सबसे लंबा प्लेटफॉर्म

फिलहाल देश का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म यूपी के गोरखपुर में है, जिसकी लंबाई लगभग 1366 मीटर है। यह प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म भी है। 

 

Watch LIVE TV-

Trending news