VIDEO: पहले कभी नहीं देखा और सुना होगा ऐसा 'लव ट्रायंगल', देख खुली रह जाएंगी आंखें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh620600

VIDEO: पहले कभी नहीं देखा और सुना होगा ऐसा 'लव ट्रायंगल', देख खुली रह जाएंगी आंखें

मध्य प्रदेश के 6 टाइगर रिजर्व में 2019 के आंकड़ों के आधार पर बाघों की संख्या 526 है.

इस वीडियो में दो बाघ एक बाघिन को उसकी ही टेरिटरी में जाकर इंप्रेस कर रहे हैं.

मंडला: 2019 में बाघों के संरक्षण के मामले में देश का नंबर एक राज्य का खिताब मध्य प्रदेश को मिला था. मध्य प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व हैं. इन टाइगर रिजर्व में 2019 के आंकड़ों के अनुसार 526 बाघ रहते हैं. इसी के आधार पर मध्य प्रदेश को एक बार फिर से टाइगर स्टेट का दर्जा मिला था. इन सबके बीच मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन में एक बेहद ही रोमांचक दृश्य देखने को मिला. दरअसल, यहां एक बाघिन और दो बाघों के बीच 'लव ट्रायंगल' सामने आया है. 

 

इस वीडियो में दो बाघ एक बाघिन को उसकी ही टेरिटरी में जाकर इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, बाघिन इन दोनों से ही इंप्रेस नही हो रही है. दोनों बाघ इस बाघिन को इंप्रेस करने के चक्कर में आपस में लड़ाई भी कर लेते हैं. इसके बावजूद बाघिन आकर्षित नहीं होती है. इसके बाद दोनों बाघ थक हारकर वापस लौट जाते हैं. बाघों द्वारा बाघिन को इंप्रेस करने का ये वीडियो वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

Trending news