MP Byelection: मध्य प्रदेश उपचुनाव तारीख का ऐलान, इन 28 सीटों पर होंगे उपचुनाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh756746

MP Byelection: मध्य प्रदेश उपचुनाव तारीख का ऐलान, इन 28 सीटों पर होंगे उपचुनाव

28 विधानसभा सीटों में से 16 सीटें, सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल संभाग की हैं, तो वहीं 7 सीटें मालवा-निमाड़ क्षेत्र की हैं. और बाकी 5 सीटें राज्य के तीन अलग संभागों से हैं

मध्यप्रदेश उपचुनाव-2020
भोपालः मध्य प्रदेश में इस बार होने वाले 28 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने 3 नवंबर को सभी 28 सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा कर दी है. तो वहीं 10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजों की घोषणा भी कर दी जाएगी. 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 16 सीटें सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल संभाग की है. जिन पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. 
 
इन 28 सीटों पर होना है उपचुनाव 
28 विधानसभा सीटों में से 16 सीटें, सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल संभाग की हैं, तो वहीं 7 सीटें मालवा-निमाड़ क्षेत्र की हैं. और बाकी 5 सीटें राज्य के तीन अलग संभागों से हैं. जौरा, आगर और ब्यावरा विधानसभा सीट के 3 विधायकों का असामयिक निधन हो चुका है.* 
अन्य 25 कांग्रेस विधायकों ने भाजपा में सदस्यता ले ली है. जिस कारण प्रदेश में एक साथ 28 सीटों पर उपचुनाव की जरूरत आई.*
 
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र -  1. मुरैना  2. मेहगांव  3.ग्वालियर पूर्व  4. ग्वालियर 5. डबरा 6. बमौरी 7. अशोक नगर  8. अम्बाह 9. पोहरी 10. भाँडेर 11. सुमावली 12. करेरा 13. मुंगावली 14. गोहद 15. दिमनी 16. जौरा*
मालवा-निमाड़ क्षेत्र - 1. सुवासरा 2. मान्धाता 3. सांवेर 4. आगर (भाजपा)* 5. बदनावर 6. हाटपिपल्या  7. नेपानगर 
शेष क्षेत्र - 1. सांची (भोपाल)  2. बड़ा मलहरा (छतरपुर) 3. अनूपपुर (शहडोल)  4. ब्यावरा (राजगढ़)*  5. सुरखी (सागर)
 
कांग्रेस ने 24 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस ने विधानसभा की 28 में से 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. लेकिन विधानसभा की चार सीटों पर अभी भी अपने उम्मीदवारों का नाम जनता को नहीं बताया है. ये चार सीटें मुरैना, मेंहगांव, बड़ा मलहरा और ब्यावरा की है. तो वहीं बीजेपी ने कहा है कि उनके उम्मीदवार तो तय ही है, ये कहकर उन्होंने कांग्रेस से बीजेपी में मंत्रियों की बात कही थी. इन दोनों पार्टियों के अलावा बसपा ने भी इस बार उपचुनाव की 8 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 

WATCH LIVE TV

  1. मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होंगे उपचुनाव 
  2. 3 नवंबर मंगलवार के दिन होंगे उपचुनाव
  3. 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे नतीजे

Trending news