मध्य प्रदेश में उज्जैन के तराना और सीहोर के इच्छावार के बीच का खूबसूरत पर्वतीय, वन इलाका है, जहां पूरे राज्य में सबसे ज्यादा 100 बरस से अधिक आयु के स्वस्थ प्रसन्नचित्त व्यक्तियों से मुलाकात होना आमबात है.
Trending Photos
भोपाल: शहरों-महानगरों में आपाधापी और बदलती जीवनशैली के बीच जहां शरीर को चुस्त-दुरुस्त और निरोग रखना चुनौती बनता जा रहा है वहीं मध्य प्रदेश का एक अंचल ऐसा है जहां 100 साल से अधिक आयु तक जीना आम बात है. मध्य प्रदेश में उज्जैन के तराना और सीहोर के इच्छावार के बीच का खूबसूरत पर्वतीय, वन इलाका है, जहां पूरे राज्य में सबसे ज्यादा 100 बरस से अधिक आयु के स्वस्थ प्रसन्नचित्त व्यक्तियों से मुलाकात होना आमबात है.
राज्य में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 100 से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या 4,117 है. लेकिन केवल इस अंचल में इन वोटरों की सर्वाधिक 12 फीसद आबादी रहती है. यह बात इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि ये बेल्ट मध्य प्रदेश के कुल भू-भाग (3,08,252 वर्ग किमी) का महज 0.03 प्रतिशत है.
MP: 8 दलों ने बनाया बीजेपी के खिलाफ गठबंधन, कांग्रेस को शामिल करने पर सहमति नहीं
द टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस इलाके का दौरा कर जब 100 से अधिक उम्र पार कर चुके लोगों से उनकी बेहतरीन सेहत का राज पूछा तो ज्यादातर लोगों ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे तो बस दाल-रोटी और दूध रोटी पर निर्भर हैं. इस अंचल के 100 से अधिक उम्र के वोटरों की यदि गणना की जाए तो सर्वाधिक तराना (117) में मिलेंगे. उसके बाद आस्था (112), इच्छावार (101), सोनकच और सीहोर (68) का स्थान है.
मध्य प्रदेश : अब कांग्रेस को इस आदिवासी दल ने दिया गठबंधन पर अल्टीमेटम
इस रिमोट इलाके में पूछने पर पता चलता है कि यहां मनोरंजन के ज्यादा साधन नहीं हैं. मोबाइल वगैरह तो हैं लेकिन लोग एक-दूसरे से मिलने-जुलने में अधिक रुचि रखते हैं. गांवों का दिन में एकाध बार पूरा चक्कर लगा आना आम बात है. तकनीक अभी जिंदगी पर हावी नहीं है. ऐशो-आराम के ज्यादा साधन नहीं होने के बावजूद लोगों को कोई तकलीफ नहीं है. सादा जीवन और मेहनतकश शरीर ही इनकी बेहतर सेहत और लंबी उम्र का राज है.