भोपाल: मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के स्कूल 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे. यह फैसला शिवराज सरकार की तरफ से कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. नए आदेश के मुताबिक प्रदेश में कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 1 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होंगी. साथ ही इस बार 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी नहीं आयोजित की जाएंगी. इन छात्रों का मूल्यांकन प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदन पर फटे कपड़े, हाथ में सिगरेट लिए झूमकर नाचे कांग्रेस नेता, आप भी देखें ये VIRAL VIDEO


जल्द शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की कक्षाएं
नए आदेश के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं हर वर्ष की तरह निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएंगी. छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो और कोर्स समय पर पूरा हो सके, इसके लिए 10वीं और 12वीं की कक्षाएं जल्द ही संचालित की जाएंगी. इस संबंध में राज्य सरकार की तरफ से आदेश जल्द जारी किया जाएगा. 


प्रदेश में खुलेंगे 10 हजार उच्च गुणवत्तायुक्त स्कूल 
शुक्रवार को सीएम शिवराज ने स्कूल शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही 10 हजार उच्च गुणवत्तायुक्त स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही आने वाले 3 वर्षों में सरकारी स्कूलों को श्रेष्ठ बनाया जाएगा. इसके लिए अलग से एक कमिटी बनाई जाएगी. 


Video: अतिक्रमण हटाने गए इंजीनियर को महिलाओं ने पीटा, पुलिस बनी रही मूकदर्शक


अतिथि शिक्षकों की सैलरी में हर महीने होगी बढ़ोतरी
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 10 हजार उच्च गुणवत्ता युक्त स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जाएंगी. जो अतिथि शिक्षक अच्छा पढ़ाएंगे उन्हें अगले वर्ष भी उसी स्कूल में रखा जाएगा. साथ ही उनके मानदेय में भी हर वर्ष बढ़ोतरी की जाएगी. इसके लिए अलग से एक कानून बनाया जाएगा. 


प्राइवेट स्कूलों से सीएम ने की यह अपील
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश में अभी तक मार्च के बाद से स्कूल नहीं खुले हैं. इसके बावजूद भी प्राइवेट स्कूलों की तरफ से पैरेंट्स पर फुल फीस देने का दबाव बनाया जा रहा है. इसी को देखते हुए सीएम ने प्राइवेट स्कूलों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेने की अपील की है. 


VIDEO: ब्रेक फेल होने से आपस में भिड़े दो ट्रक, आग लगने पर जिंदा जले ड्राइवर


इंडियन एयरफोर्स भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी, यहां देखें लिस्ट​


Alert: इंटरनेट से मिला फेक कस्टमर केयर नंबर, फोन किया तो कट गए 1 लाख रुपए!​


परंपराः यहां गोबर में फेंके जाते हैं बच्चे ताकि हेल्दी रहें, डॉक्टर दे रहे हैं चेतावनी​


Watch Live TV-