MP: मुख्यमंत्री कमलानाथ का PM मोदी पर तंज, कहा- ''मुंह चलाने और देश चलाने में है अंतर''
Advertisement

MP: मुख्यमंत्री कमलानाथ का PM मोदी पर तंज, कहा- ''मुंह चलाने और देश चलाने में है अंतर''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि उनके कार्यकाल में देश में बेरोजगारी और किसानों की आत्महत्या के मामले बढ़े हैं. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ.

सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तंज कसते हुए कहा कि मुंह चलाने और देश चलाने में फर्क होता है. कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कभी राष्ट्रवाद की बात करते हैं, कभी पाकिस्तान की बात करते हैं, पर नौजवानों, किसानों की बात नहीं करते. उन्होंने कहा, ''देश पीएम मोदी की इस कलाकारी को पहचान रहा है. मुंह चलाने में और देश चलाने में बहुत अंतर होता है.''

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये बातें रविवार को सागर के पीटीसी मैदान में संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन दौरान कहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि उनके कार्यकाल में देश में बेरोजगारी और किसानों की आत्महत्या के मामले बढ़े हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब मुद्दों से ही ध्यान हटाने के लिए पीएम कभी नागरिकता संशोधन कानून की बात करते हैं, तो कभी पाकिस्तान की बात करते हैं. कमलनाथ ने सवाल किया, ''क्या चिंता थी कानून लाने की. लोकसभा को रात 12 बजे तक चला कर ये कानून पास किया. मोदी जी नौजवानों को जवाब दीजिए.''

मुख्यमंत्री ने सागर में लगभग 3000 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, ''भाजपा सरकार के 15 वर्षों के शासनकाल में जितने उद्योग लगाए उससे कहीं ज्यादा बंद हो गए. हमारी सरकार के 15 महीनों के शासनकाल में निवेशकों का मध्य प्रदेश पर भरोसा बढ़ा है. इससे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां सुधरेंगी तो युवाओं का भविष्य बनेगा.''    

Trending news