जिले के खुजनेर कस्बे में शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हुए सांप्रदायिक विवाद में पुलिस ने दो पक्षों के 15 लोगों के खिलाफ रविवार को मामले दर्ज किए हैं.
Trending Photos
राजगढ़ (म॰प्र॰): जिले के खुजनेर कस्बे में शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हुए सांप्रदायिक विवाद में पुलिस ने दो पक्षों के 15 लोगों के खिलाफ रविवार को मामले दर्ज किए हैं. खुजनेर के थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया की पुलिस ने भाजपा पार्षद कमल यादव की शिकायत पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर पार्षद कमल यादव समेत अन्य पर मामला दर्ज किया गया है. खुजनेर कस्बे में आज नागरिकों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. शांति समिति और दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों में बात होती रही लेकिन देर तक कोई हल नहीं निकल पाया. मालूम हो कि शनिवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजगढ़ निधि निवेदिता ने खुजनेर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र मे धारा 144 लागू कर कर दी थी . यह आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.