भोपाल: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने तमिलनाडु के कुख्यात डकैत वीरप्पन की बेटी को बीजेपी युवा मोर्चा का पदाधिकारी बनाने और गुना में दलित की पिटाई मामले में हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गुना में दलित की जिस तरह से पिटाई हुई थी और उसे अधमरा छोड़ा गया था. इसकी भी आवाज उठाई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CG: 'गोधन न्याय योजना' पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कसा तंज, कहा-गोबर खरीदने के बजट का ब्यौरा दे सरकार


विधायक केपी सिंह (KP Singh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) से मिलने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वे बीजेपी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. कल वे कांग्रेस पार्टी के विधायक दल की बैठक में भी शामिल हुए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री हैं, इसलिए उनसे सभी विधायक मिल सकते हैं.


मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव (MP By Election) को भी लेकर पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर जिस तरह के सर्वे आ रहे हैं, उससे विश्वास है कि अगली बैठक शपथ के बाद होगी.


MP: बीजेपी कार्यकारिणी टीम का गठन जल्द, अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केंद्रीय नेतृत्व को भेजा नाम


वहीं, कोरोना संक्रमण को भी लेकर पूर्व मंत्री ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश की जनता परेशान है. कोविड-19 (Covid-19) रोकथाम में सरकार पूरी तरह फेल हुई है. इसलिए इस बार उपचुनाव जनता लड़ेगी और सरकार को जवाब देगी.


Watch Live TV-