पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में सिर्फ 2 ही किसान हैं. एक मुख्यमंत्री और दूसरे कृषि मंत्री. उन्होंने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बारिश में कौन सा किसान गोबर खाद का उपयोग करता है?
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हो रहे 'गोधन न्याय योजना' पर पूर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने सवाल उठाया है. इसको लेकर उन्होंने एक के बाद एक 4 ट्वीट कर राज्य सरकार पर हमला बोला और योजना पर खर्च के लिए बजट को भी लेकर सवाल उठाया.
पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में सिर्फ 2 ही किसान हैं. एक मुख्यमंत्री और दूसरे कृषि मंत्री. उन्होंने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बारिश में कौन सा किसान गोबर खाद का उपयोग करता है?
छत्तीसगढ़ में सिर्फ दो लोग किसान हैं और किसानी जानते हैं मान. मुख्यमंत्री जी और मान. कृषि मंत्री जी... बाकी सब....???
बारिश में कौन किसान "गोबर खाद" का उपयोग करता है.. ये दोनों महाशय ही बताएंगे...
फिर आगे क्या होगा.... अभी कहने की जरूरत नहीं है..।@bhupeshbaghel #RavindraChoubey— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) July 20, 2020
वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ का युवा अब 'गोबर' के शासकीय नवाचार में अपना भविष्य देखेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरा विश्व आज छत्तीसगढ़ के गोबर की ओर देख रहा है.
छत्तीसगढ़ के नव जवान अब "गोबर" के शासकीय नवाचार में अपना भविष्य देखेंगें....
सारा विश्व छत्तीसगढ़ के "गोबर" की ओर देख रहा है....@INCChhattisgarh @MohanMarkamPCC @BJP4CGState @priyankagandhi @newpowergame @inhnewsindia @IBC24News— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) July 20, 2020
तीसरे ट्वीट में उन्होंने राज्य सरकार पर रुकी हुई भर्तियों को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आर्थिक तंगी के नाम पर भर्तियों को प्रतिबंधित कर दिया है. लेकिन सरकार गोबर खरीदने के लिए पहले चरण में 500 करोड़ रुपए खर्च कर रही है.
आज छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन.... "गोबर" खरीदी शुरू... प्रथम दो चक्र के लिए लगभग 500 करोड़ सरकार खर्च करेगी। सारी भर्ती (असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षक पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी) आर्थिक तंगी के कारण प्रतिबंधित..... (1/2)@bhupeshbaghel@plpunia @RahulGandhi @TS_SinghDeo
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) July 20, 2020
चौथे ट्वीट में उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 के बजट में 'गोबर' खरीदने के लिए कोई मांग संख्या नहीं है. इस ऐतिहासिक योजना के लिए वित्तीय व्यवस्था कैसे होगी? राज्य सरकार इसे सार्वजनिक करें.
वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में "गोबर" खरीदने के लिए कोई "मांग संख्या" नहीं है।
इस ऐतिहासिक योजना (गोबर खरीदी) के लिए वित्तीय व्यवस्था कैसे होगी........???
सार्वजनिक किया जाए.......@bhupeshbaghel @TS_SinghDeo @INCChhattisgarh @plpunia @RahulGandhi @aniljaindr— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) July 20, 2020
Watch Live TV-