CG: 'गोधन न्याय योजना' पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कसा तंज, कहा-गोबर खरीदने के बजट का ब्यौरा दे सरकार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh714437

CG: 'गोधन न्याय योजना' पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कसा तंज, कहा-गोबर खरीदने के बजट का ब्यौरा दे सरकार

पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में सिर्फ 2 ही किसान हैं. एक मुख्यमंत्री और दूसरे कृषि मंत्री. उन्होंने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बारिश में कौन सा किसान गोबर खाद का उपयोग करता है?

CG: 'गोधन न्याय योजना' पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कसा तंज, कहा-गोबर खरीदने के बजट का ब्यौरा दे सरकार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हो रहे 'गोधन न्याय योजना' पर पूर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने सवाल उठाया है. इसको लेकर उन्होंने एक के बाद एक 4 ट्वीट कर राज्य सरकार पर हमला बोला और योजना पर खर्च के लिए बजट को भी लेकर सवाल उठाया.  

पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में सिर्फ 2 ही किसान हैं. एक मुख्यमंत्री और दूसरे कृषि मंत्री. उन्होंने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बारिश में कौन सा किसान गोबर खाद का उपयोग करता है?

 

वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ का युवा अब 'गोबर' के शासकीय नवाचार में अपना भविष्य देखेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरा विश्व आज छत्तीसगढ़ के गोबर की ओर देख रहा है.

 

तीसरे ट्वीट में उन्होंने राज्य सरकार पर रुकी हुई भर्तियों को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आर्थिक तंगी के नाम पर भर्तियों को प्रतिबंधित कर दिया है. लेकिन सरकार गोबर खरीदने के लिए पहले चरण में 500 करोड़ रुपए खर्च कर रही है.

 

चौथे ट्वीट में उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 के बजट में 'गोबर' खरीदने के लिए कोई मांग संख्या नहीं है. इस ऐतिहासिक योजना के लिए वित्तीय व्यवस्था कैसे होगी? राज्य सरकार इसे सार्वजनिक करें.

 

 

Watch Live TV-

Trending news