2015 के बाद से अब तक प्रदेश में बीजेपी की कार्यकरिणी टीम का गठन नहीं किया गया है. इसलिए कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि युवाओं को टीम में जगह दी जाएगी. वीडी शर्मा की नई टीम जंबो हो सकती है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में पांच वर्षों से अटकी बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी का गठन जल्द किया जाएगा. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने केंद्रीय हाईकमान को नई टीम का नाम भेज दिया है. केंद्रीय नेतृत्व से सहमति मिलने के बाद नई कार्यकारिणी टीम का गठन कर दिया जाएगा. बीजेपी टीम का गठन इसलिए कर रही है, ताकि विधानसभा उपचुनाव से पहले संगठन को मजबूत किया जा सके.
बताया जाता है कि विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए जातिगत और भौगोलिक संतुलन के साथ-साथ गुटीय संतुलन को भी साधने की कोशिश की जा रही है. इसलिए कार्यकरिणी में सिंधिया समर्थकों के अलावा क्षेत्रीय नेताओं को भी जगह दी जाएगी.
MP: नगरीय निकायों में सड़क और पार्क बनाने के लिए 400 करोड़ का लोन लेगी शिवराज सरकार
आपको बता दें कि 2015 के बाद से अब तक प्रदेश में बीजेपी की कार्यकरिणी टीम का गठन नहीं किया गया है. इसलिए कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि युवाओं को टीम में जगह दी जाएगी. वीडी शर्मा की नई टीम जंबो हो सकती है. इसमें 50 से अधिक लोगों को शामिल किया जाएगा.
Watch Live TV-