MP: तीन सगे भाइयों सहित चार बच्चों की डूबने से मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh434917

MP: तीन सगे भाइयों सहित चार बच्चों की डूबने से मौत

सिंगरौली जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने बताया, ‘‘सरई पुलिस थानांतर्गत गम्भीरा तलाब में शुक्रवार को लगभग तीन बजे चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. इनमें से तीन सगे भाई हैं.’’

प्रतीकात्मक तस्वीर

सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत निवास के गम्भीरा तलाब में शुक्रवार को तीन सगे भाइयों सहित चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सिंगरौली जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने बताया, ‘‘सरई पुलिस थानांतर्गत गम्भीरा तलाब में शुक्रवार को लगभग तीन बजे चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. इनमें से तीन सगे भाई हैं.’’

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान विजेन्द्र कुशवाहा (7), उसके दो छोटे भाई जितेन्द्र कुशवाहा (6) एवं किशन कुशवाहा (5) के रूप में की गई है. ये तीनों इन्द्रलाल कुशवाहा के बेटे थे. जबकि चौथा बच्चा जिसकी मौत हुई है वह लल्लू साहू का आठ वर्षीय बेटा सुन्दर साहू था.

एक ही गांव के थे सभी बच्चे
शेंडे ने बताया कि ये चारों बच्चे निवास गांव के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि ये सभी बच्चे दोपहर में घर से निकलकर गम्भीरा तलाब में नहाने लगे. बच्चों को डूबते देख पास में ही देवी जी के मंदिर में पूजा कर रही महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस चौकी निवास में जानकारी दी. शेंडे ने बताया कि जानकारी मिलने पर तत्काल चौकी प्रभारी सूरज सिंह ने पहुंच कर उन्हें पानी से निकलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास ले गये, जहाँ चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

(इनपुट भाषा से)

Trending news