MP: UG और PG एडमिशन के लिए कल से फिर भरे जाएंगे फॉर्म, जानें B.ed काउंसलिंग का शेड्यूल
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर कॉलेजों यूजी और पीजी की पांच लाख से ज्यादा सीटें खाली हैं. जिसकी वजह से निजी कॉलेजों ने 1 लाख से अधिक सीटों को सरेंडर कर दिया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में यूजी और पीजी के लिए एडमिशन की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. क्योंकि उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए छात्रों को एडमिशन लेने का एक और मौका दिया जा रहा है. जिसके तहत कॉलेज लेवल काउंसलिंग का पांचवां चरण कल से आयोजित किया जाएगा. वहीं, रजिस्ट्रेशन से वंचित अभ्यर्थी फॉर्म में करेक्शन 30 दिसंबर 2020 तक कर सकते हैं.
Video: नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्या मितानों का फूटा गुस्सा, उग्र हुआ प्रदर्शन
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर कॉलेजों यूजी और पीजी की पांच लाख से ज्यादा सीटें खाली हैं. जिसकी वजह से निजी कॉलेजों ने 1 लाख से अधिक सीटों को सरेंडर कर दिया है.
31 दिसंबर से होगी B.ed की काउंसलिंग
B.ed, M.ed, B.ed M.ed (तीन वर्षीय), BAB.ed, BSCB.ed और BL.ed में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का चौथा चरण 31 दिसंबर से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. जबकि 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक दस्तावेजों का सत्यापन होगा. इसके बाद 5 जनवरी को चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की जाएगी.
यादें 2020: ऐसे VIDEOS जो इस साल सोशल मीडिया में जमकर हुए वायरल, आप भी देखिए...
12 जनवरी तक जमा करना होगा फीस
B.ed, M.ed, B.ed M.ed, BAB.ed, BSCB.ed और BL.ed मेरिट सूची में आने वाले अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज में 12 जून तक फीस और टीसी जमा कर सकेंगे. निर्धारित समय पर फीस और टीसी नहीं जमा करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़े-
पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह
Watch Live TV-