मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं हुई तेज, राज्यपाल से मिले सीएम साय, आधा घंटा हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2585183

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं हुई तेज, राज्यपाल से मिले सीएम साय, आधा घंटा हुई चर्चा

Chhattisgarh Cabinet Expansion-छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हैं. माना जा रहा है कि नए साल के पहले हफ्ते में ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजभवन पहुंचें और राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं हुई तेज, राज्यपाल से मिले सीएम साय, आधा घंटा हुई चर्चा

chhattisgarh news-प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच सीएम साय ने राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की. सीएम और राज्यपाल की मुलाकात के बीच अटकले लगाई जा रही हैं की प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं है. हफ्ते भर पहले भी चर्चाएं तेज थी, लेकि राजकीय शोक की वजह से विस्तार टल गया था. 

जानकारी के अनुसार 2 विधायक जल्द ही मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 

राज्यपाल को दी बधाई

सीएम साय दिल्ली से वापस आने के बाद सीधे एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को नए साल की शुभकामना दी. इस मौके पर उनके प्रमुख सचिव सुबोध सिंह भी मौजूद रहे, उन्होंने भी राज्यपाल डेका को नए साल की बधाई दी.

अटकलें हुए तेज

सीएम साय के एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचने के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. सीएम साय ने करीब आधा घंटा राज्यपाल से मुलाकात की इस बीच मंत्री मंडल विस्तार पर भी चर्चा होने की खबर सामने आई है. लेकिन राजभवन या सीएम हाउस से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. इस मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं. 

 

Trending news