Trending Photos
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है. वह पांचवीं बार मां बनने वाली है और फिलहाल अपने पार्टनर सचिन मीणा के साथ उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रह रही है. सीमा ने हाल ही में खुलासा किया कि वह सात महीने की गर्भवती है. मई 2023 में अवैध रूप से भारत में दाखिल होने वाली सीमा को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था और अब वह जमानत पर है.
नागरिकता का सवाल और भारतीय कानून
सीमा की प्रेग्नेंसी के साथ ही एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.. क्या उनके होने वाले बच्चे को भारतीय नागरिकता मिलेगी? भारत का नागरिकता कानून, 1955, स्पष्ट करता है कि यदि कोई बच्चा भारत में जन्म लेता है और उसके माता-पिता में से कम से कम एक भारतीय नागरिक है, तो वह बच्चा भारतीय नागरिक बन सकता है. हालांकि, इस कानून में एक शर्त भी है. अगर माता या पिता में से कोई एक विदेशी है, तो उस व्यक्ति को भारत में वैध वीजा और पासपोर्ट के साथ रहना चाहिए. सीमा हैदर, जो बिना वीजा-पासपोर्ट के नेपाल के रास्ते भारत आई थी, इस शर्त को पूरा नहीं करती.
कानूनी एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट ने कहा कि सीमा हैदर का बच्चा भारतीय नागरिक नहीं बन सकता, जब तक यह साबित नहीं हो जाता कि सीमा वैध तरीके से भारत में रह रही है. अगर सचिन ने सीमा से नेपाल में शादी भी की हो, तो भी यह नागरिकता कानून के तहत मान्य नहीं होगा. कानून की धारा 3C(ii) यह स्पष्ट करती है कि माता-पिता में से कोई एक अवैध रूप से भारत में नहीं रह रहा होना चाहिए.
सचिन और सीमा का दावा
सीमा हैदर और सचिन मीणा का दावा है कि उन्होंने नेपाल में शादी की थी. लेकिन यह बात अभी अदालत में साबित नहीं हो पाई है. सचिन के वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा ने राष्ट्रपति के सामने भारतीय नागरिकता के लिए याचिका दायर की है. इस याचिका पर राष्ट्रपति और अदालत को फैसला लेना है. सीमा हैदर के बच्चे की नागरिकता का सवाल तब तक अनिश्चित है, जब तक उनकी वैधता साबित नहीं हो जाती. अगर अदालत या राष्ट्रपति सीमा को भारत में रहने की वैधता प्रदान करते हैं, तो उनके बच्चे को भारतीय नागरिकता मिल सकती है.
सीमा और सचिन का भविष्य
सीमा और सचिन के रिश्ते और उनके होने वाले बच्चे को लेकर विवाद जारी है. यह मामला न केवल कानूनी पहलुओं पर आधारित है, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और सामाजिक चर्चाओं का भी हिस्सा बन चुका है. अब यह देखना होगा कि अदालत और राष्ट्रपति का क्या फैसला आता है और सीमा हैदर के परिवार का भविष्य क्या आकार लेता है.