बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार सुबह अजीब तरह का वाकया सामने आया है. यहां के राणापार क्षेत्र में 132 केवी इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ने से एक युवक की मौत हो गई है. मौत के बाद व्यक्ति का शव बहुत देर से बिजली के तारों पर ही लटका हुआ है. शव को लटका देख वहां खड़े लोगों ने बिजली विभाग और पुलिस को इस बारे में सूचित किया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- एमपी से आए किसानों ने पलवल में हाइवे किया जाम, बोले- लड़ाई के लिए रणनीति जरूरी


बस से उतरते ही टावर की ओर भागा
नैमेड थानाक्षेत्र से सामने आए इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. उनके वहां पहुंचने के बाद भी शव अभी तक तार पर ही लटका हुआ है. वहां खड़े लोगों से पूछताछ करने पर पता चला यात्रियों को उतारने के लिए बीजापुर बस रुकी थी. उसी बस में से यह युवक भी उतरता है और भागते हुए 60 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ जाता है.


सामने आई यह बड़ी वजह
तारों में करंट होने से युवक को झटका लगता है और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है. बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसी कारण वह बिजली के खंभे की ओर दौड़ पड़ा. बिजली विभाग और पुलिस बल काफी देर से वहां मौजूद है, खबर लिखे जाने तक शव को नीचे नहीं उतारा गया है. 


यह भी पढ़ेंः- मायके से आई ससुराल और अगले ही दिन हुई मौत, अब शव कब्र से निकालकर हुआ पोस्टमार्ट


यह भी पढ़ेंः- 15 फायदेः  `ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल, खून की कमी भी होगी दूर`, जानिए सर्दियों में कितना गुड-गुड है गुड़


WATCH LIVE TV