`खरगोन नाबालिग गैंगरेप अति शर्मनाक, सरकार उठाए सख्त कदम`-मायावती
खरगोन में नाबालिग से हुए गैंगरेप के बाद से मध्य प्रदेश में राजनेताओं द्वारा भी न्याय की मांग की जा रही है. तो वहीं प्रदेश भर में हाथरस गैंगरेप में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए विरोध हो रहा है.
खरगौनः मध्यप्रदेश के खरगौन में आदिवासी बालिका के साथ हुए गैंगरेप पर बहुजन समाज वादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि गैंगरेप के जघन्य अपराध की खबर अति-शर्मनाक है, राज्य सरकार मामले में गंभीर व संवेदनशल होकर तत्काल सख्त कदम उठाए. जिसपर इंदौर के शंकर लालवानी ने कहा संवेदनशील मुद्दे पर मायावती राजनीति न करे. तो वहीं यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप के बाद प्रदेश भर युवती को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः-MP की बेटी को अब तक नहीं मिला इंसाफ, पुलिस को तीनों आरोपियों की तलाश
सागर, छिंदवाड़ा, रतलाम में विरोध
उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से हुए गैंगरेप के बाद बीते मंगलवार को उसकी मौत हो गई. जिसके बाद देर रात पुलिस का युवती की चिता जलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. तो वहीं मध्य प्रदेश के सागर, छिंदवाड़ा और रतलाम शहर के लोगों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. छिंदवाड़ा वासियों ने कैंडल मार्च निकालकर, तो सागर में सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी है, जिससे पूरा शहर गंदगी में रहने पर मजबूर हो गया है.
ये भी पढ़ेंः-खरगोन में यूपी जैसी घटना, पानी पीने के बहाने रेकी की, आधी रात आए और नाबालिग को उठा ले गए
मायावती ने गैंगरेप को बताया अति निंदनीय
बसपा प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर खरगोन की नाबालिग से हुए गैंगरेप को अति-निन्दनीय व अति-चिन्ताजनक बताया. उन्होंने बीएसपी की ओर से मांग की कि महिला शोषण व उत्पीड़न मामले में राज्य सरकार गंभीरता दिखाते हुए तत्काल सख्त कदम उठाए.
दरअसल, बीते बुधवार को प्रदेश के खरगोन जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कुछ बदमाशों ने घिनौना अपराध किया था. जिस पर इंदौर से एमपी शंकर लालवानी ने घटना पर राजनीति करने को गलत बताया है. उन्होंने कहा इस घटना की जांच कर दोषियों पर एक्शन लिया जाना चाहिए.
खरगोन गैंगरेप के आरोपी गिरफ्त से बाहर
बीते बुधवार को खेत में पानी पीने आए कुछ शराबियों ने नाबालिग के भाई से मारपीट की और फिर लड़की के साथ बलात्कार किया. लड़की के भाई ने जानकारी दी थी कि पुलिस ने सूचना मिलने के बाद भी एक्शन लेने में देरी की थी. इन सब के बावजूद पुलिस मामले के आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
WATCH LIVE TV