वोटिंग से 3 दिन पहले ही भोपाल पहुंचेंगे विधायक, राज्यसभा चुनाव से पहले ट्रेनिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh696182

वोटिंग से 3 दिन पहले ही भोपाल पहुंचेंगे विधायक, राज्यसभा चुनाव से पहले ट्रेनिंग

राज्य में 19 जून को राज्यसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को 3 दिन पहले ही भोपाल बुला लिया है. 17 जून को मीटिंग करने के बाद 18 जून को इनकी ट्रेनिंग रखी गई है. जिसे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और प्रदेश भाजपा के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे संबोधित करेंगे.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में 19 जून को राज्यसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को 3 दिन पहले ही भोपाल बुला लिया है. 17 जून को मीटिंग करने के बाद 18 जून को इनकी ट्रेनिंग रखी गई है. जिसे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और प्रदेश भाजपा के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे संबोधित करेंगे.

19 जून को मतदान होने तक सभी बीजेपी विधायकों के साथ रहने की बात सामने आई थी. जिसे नरोत्तम मिश्रा ने सिरे से नकार दिया है. स्वास्थ्य व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना कि
विधायक होटल में साथ नहीं रहेंगे. वो लोग आएंगे और फ्री में रहेंगे. गृह मंत्री ने कहा कि ''हमारे विधायक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में एकजुट हैं.''

ये भी पढ़ें-भिंड के प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई चोरों की तस्वीर

सूत्रों की मानें तो भाजपा का मानना है कि अगर 4 निर्दलीय, 2 बसपा और एक सपा के विधायक कांग्रेस के साथ भी जाते हैं तो भी भाजपा का पलड़ा दो सीटों पर भारी रहने वाला है. ट्रेनिंग के अलावा सहस्त्रबुद्धे उपचुनाव की तैयारी के लिए भी बैठक करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के

बता दें कि भाजपा की तरफ से राज्यसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी हैं. वहीं दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

Watch LIVE TV-

Trending news