MP Board 10th Result: सरकारी स्कूलों का दबदबा, पास पर्सेंटेज 11 फीसदी ज्यादा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh705984

MP Board 10th Result: सरकारी स्कूलों का दबदबा, पास पर्सेंटेज 11 फीसदी ज्यादा

10वीं बोर्ड में इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है. बोर्ड परीक्षा में 65.97% छात्राएं और 60.09% छात्र पास हुए हैं. 15 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है. इन सभी ने पूरे 300 अंक हासिल किए हैं.

MP Board 10th Result: सरकारी स्कूलों का दबदबा, पास पर्सेंटेज 11 फीसदी ज्यादा

संदीप भम्मरकर/भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने शनिवार को 10वीं का रिजल्ट (MP Board 10th Results) जारी कर दिया है. इसमें 62.84% स्टूडेंट्स पास हुए. ये पिछले साल के रिजल्ट 61.32% से करीब 1% ज्यादा है. 10वीं की परीक्षा में 15 छात्रों को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है. इन सभी छात्रों को 300 में से 300 अंक मिले हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं में लड़को का पास प्रतिशत 60.09 है. जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 65.87 है. यानी इस बार भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से अच्छा है. इस बार एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 9,01,427 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें 8,93,336 छात्रों ने ही परीक्षा दी थी. 

10वीं बोर्ड में इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है. बोर्ड परीक्षा में 65.97% छात्राएं और 60.09% छात्र पास हुए हैं. 15 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है. इन सभी ने पूरे 300 अंक हासिल किए हैं. टॉपर्स की लिस्ट में 3 गुना के हैं. एमपी बोर्ड ने 4 सरकारी वेबसाइट्स और मोबाइल फोन पर दो ऐप में 10वीं का रिजल्ट अपलोड किया है. इस बार 10वीं की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.

MP Board Class 10th Result 2020 Declared: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ये हैं मध्य प्रदेश के टॉपर्स

बोर्ड परीक्षा में नीमच अव्वल जिला रहा है. इस बार बोर्ड परीक्षा में सरकारी स्कूलों के 82.82% और प्राइवेट स्कूलों के 72.93% परीक्षार्थी पास हुए हैं. नीमच के बाद मंदसौर, उज्जैन, देवास, इंदौर, विदिशा, बालाघाट, शाजापुर, दमोह और गुना जिले
15 बच्चों को शत प्रतिशत मार्क्स मिले हैं.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने रिजल्ट जारी होने के बाद कहा कि पिछली बार से तुलना में इस बार रिजल्ट एक फीसदी ज्यादा है. लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा है. सरकारी स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट काफी अच्छा है. हिंदी और अन्य भाषा की परीक्षा लॉकडाउन में नहीं होने की वजह से जनरल प्रमोशन दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने कम मार्क्स पाने वाले बच्चों को निराश होने की अपील की है. उन्होंने ऐसे पैरेंट्स से भी निराश बच्चों की देखभाल की अपील की है.

ये हैं टॉपर्स और उनके जिले का नाम

स्टूडेंट का नाम जिले का नाम
अभिनव शर्मा  मेहगांव, भिंड
लक्ष्यदीप धाकड़ गुना
प्रियंका रघुवंशी गुना
पवन भार्गव गुना
चतुर कुमार त्रिपाठी पन्ना
हरिओम पाटीदार मंदसौर
राजनंदिनी सक्सेना उज्जैन
सिद्धार्थ सिंह शेखावत नागदा, उज्जैन
हर्ष प्रताप सिंह पीथमपुर, धार
कविता लोधी महू, इंदौर
मुस्कान मालवीय विदिशा
देवांशी रघुवंशी विदिशा
कर्णिका मिश्रा भोपाल
प्रशांत विश्वकर्मा देहगांव, रायसेन
वेदिका विश्वकर्मा बरेली, रायसेन

Trending news