MP Board Class 10th Result 2020 Declared: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ये हैं मध्य प्रदेश के टॉपर्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh705916

MP Board Class 10th Result 2020 Declared: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ये हैं मध्य प्रदेश के टॉपर्स

आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी. हालांकि लॉकडाउन की वजह से 2 विषयों की परीक्षा नहीं आयोजित की जा सकी थी. इसलिए बोर्ड ने इन 2 विषयों में सभी छात्रों को पास किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल: MP Board class 10th Result 2020 टॉपर्स के रोल नंबर और नाम

टॉपर्स के रोल नंबर     टॉपर्स का नाम
101329168 अभिनव शर्मा
101732313  लक्षदीप धाकड़
101732848 प्रियांश रघुवंशी
101736161 पवन भार्गव
102327944 चतुर कुमार
104131532 हरिओम पाटीदार
104430966 राजनंदिनी सक्सेना
104436393 सिद्धार्थ सिंह
105232090   हर्ष प्रताप सिंह
105338158  कविता लोधी
106238856 मुस्कान मालवीय
106239663 देवांशी रघुवंशी

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं का रिजल्ट (MP Board 10th Results 2020) ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. MP board Metric Result 2020 में 3,42,390 छात्रों को फर्स्ट डिवीजन में रखा गया है. वहीं सेकेंड डिवीजन में 2,15,162 छात्रों को और 2,922 छात्र थर्ड डिवीजन प्रातांक मिले हैं. MP Board 10th Result 2020 बोर्ड 10वीं परीक्षाओं में लड़कों का पास प्रतिशत 60.09 और लड़कियों का पास प्रतिशत 65.87 है. यानि इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल परीक्षा के लिए कुल 9,01,427 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 8,93,336 छात्र पेपर देने पहुंचे थे.इस साल एमपी 10वीं बोर्ड परीक्षा में 15 छात्रों ने 100% अंक प्राप्त किए हैं. उन्हें 300 में से 300 अंक मिले हैं,

परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट  (MP Board 10th Results 2020) बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट MPBSE.nic.in या  MPresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट  (MP Board 10th Results 2020) चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट छात्र ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट  http://www.indiaresults.com/select-state.htm पर भी चेक कर सकते हैं.

MP Board 10th Result 2020: 30 मिनट बाद जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट पर करें चेक

आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी. हालांकि लॉकडाउन की वजह से 2 विषयों की परीक्षा नहीं आयोजित की जा सकी थी. इसलिए बोर्ड ने इन 2 विषयों में सभी छात्रों को पास किया है. एमपी बोर्ड 10वीं के छात्रों को सलाह है कि वे रिजल्ट में माता-पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ और विषय कोड सहित अन्य जानकारी चेक कर लें, अगर कोई गलती है तो इसकी शिकायत बोर्ड ऑफिस में करें.

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक: MP Board 10th Results How to Check
1-एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे ऑफिसियल वेबसाइट MPBSE.nic.in या  MPresults.nic.in पर जाएं.
2-ऑफिसियल वेबसाइट MPBSE.nic.in या  MPresults.nic.in पर जाने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3-अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें.
4-एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा.
5-एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

MP Board 10th Result 2020: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मोबाइल पर ऐसे करें चेक

एमपी बोर्ड रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट पर ऐसे करें चेक: MP Board class 10th results how to check third Party website
1-एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र थर्ड पार्टी वेबसाइट http://www.indiaresults.com/select-state.htm पर जाएं.
2-http://www.indiaresults.com/select-state.htm पर जाने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3-अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर करें.
4- एमपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आपके सामने होगा
5-एमपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Watch Live TV-

Trending news