राहुल गांधी के सवालों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के जवाब, कहा-पहले इतिहास पढ़ें, फिर बयानबाजी करें!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2620206

राहुल गांधी के सवालों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के जवाब, कहा-पहले इतिहास पढ़ें, फिर बयानबाजी करें!

Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के महू में संविधान पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है, सोमवार को कांग्रेस की महू में बड़ी रैली हुई थी. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर पलटवार

MP Politics: इंदौर के महू में हुई कांग्रेस की रैली के बाद मध्य प्रदेश में सियासत गर्माती दिख रही है, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयानों के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर पलटवार किया है. राहुल ने महू की सभा में कहा था कि आजादी से पूर्व भारत में जब राजपरिवारों का शासन था, तब अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग को अधिकार नहीं थे, स्वतंत्रता के बाद ही अधिकार मिले थे, जिस पर सिंधिया ने पलटवार करते हुए कुछ राजपरिवारों का इतिहास सिंधिया को गिनाया है. जबकि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया है. 

राजपरिवारों के खिलाफ राहुल की संकीर्ण सोच उजागर 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'संविधान को अपनी 'पॉकेट डायरी' समझने वाले नेता राहुल गांधी द्वारा आजादी से पूर्व भारत के राजपरिवारों की भूमिका को लेकर दिया गया बयान उनकी संकीर्ण सोच व समझ को उजागर करता है, सत्ता और कुर्सी की भूख में वह भूल गए हैं की इन राजपरिवारों ने वर्षों पहले भारत में समानता और समावेशी विकास की नींव रखी थी.'

सिंधिया ने लिखा कि ये भूल गये हैं कि बड़ौदा महाराज सयाजीराव गायकवाड़ ने हमारे संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई थी, जबकि छत्रपति साहूजी महाराज ने 1902 में पहली बार देश के बहुजनों को अपनी शासन व्यवस्था में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर सामाजिक न्याय की बुनियाद रखी थी, इसी तरह पिछड़े वर्गों को शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ग्वालियर के माधव महाराज प्रथम ने पूरे ग्वालियर- चंबल में शिक्षा और रोजगार के केंद्र खुलवाये थे.'

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी का MP में बड़ा ऐलान, कांग्रेस की सरकार आते ही हम 'जातिगत जनगणना' करेंगे 

राहुल गांधी इतिहास पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा 'वह तानाशाही विचारधारा को जन्म देने वाली कांग्रेस थी जिन्होंने दलितों, वंचितों और पिछड़े वर्ग के अधिकारों पर कुठाराघात करने का काम किया, राहुल गांधी, पहले इतिहास पढ़ें, फिर बयानबाजी करें!.' बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के प्रसिद्ध सिंधिया राजपरिवार से आते हैं जो मराठा राजपरिवार था. 

सिंधिया का रेवंत रेड्डी पर भी पलटवार 

वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी महू की रैली में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था, जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 'घोर निंदनीय! भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना एक विदेशी लुटेरे और आक्रांता महमूद गजनवी से करके कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने अपनी नफरती मानसिकता का परिचय दिया है, मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग अत्यंत शर्मनाक है. मैं उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। ये बयान केवल प्रधानमंत्री का अपमान नहीं है, बल्कि देश के उन करोड़ों गरीबों, वंचितों, महिलाओं और आदिवासी भाइयों का अपमान है, जिनके जीवन को बदलने के लिए वह दिन- रात जुटे हुए हैं.  कांग्रेस पार्टी और  रेवंत रेड्डी को अपने इस घृणित बयान के लिए देश की जनता एवं आदरणीय प्रधानमंत्री जी से तत्काल माफी मांगनी चाहिए.'

बता दें कि महू में कांग्रेस की रैली के बाद बीजेपी के नेता भी कांग्रेस नेताओं की तरफ से दिए गए बयानों पर लगातार पलटवार करने में लगे हैं, वहीं बीजेपी युवा मोर्चा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ भी आज प्रदर्शन करने की बात कही है. 

ये भी पढ़ेंः सौरभ शर्मा आज कर सकता है सरेंडर, 41 दिन से था फरार, अचानक पहुंचा भोपाल !

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news