Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर फिर से जीत हासिल की है, उनकी जीत में एमपी एक विधायक का बड़ा रोल रहा है.
Trending Photos
Devendra Fadnavis Victory: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर सबकी निगाहें थी. क्योंकि इस सीट पर बीजेपी के कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस चुनाव लड़ रहे थे. इस बार भी देवेंद्र फडणवीस ने यहां से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को हराया है. खास बात यह है कि देवेंद्र फडणवीस की चुनावी जीत में मध्य प्रदेश बीजेपी एक विधायक का बड़ा रोल रहा है. क्योंकि बीजेपी ने उन्हें इस सीट का प्रभारी बनाया था, जहां देवेंद्र फडणवीस के लिए बीजेपी विधायक ने जमकर मेहनत की और उनका चुनावी मैनेजमेंट काम आया, जिससे बीजेपी सबसे बड़े नेता को एक बार फिर से नागपुर का पॉलिटिकल सेंटर मानी जाने वाली नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर जीत मिली है.
बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन थे प्रभारी
दरअसल, मध्य प्रदेश की सागर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन को बीजेपी ने नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया था. जिसके बाद शैलेंद्र जैन ने यहां मोर्चा संभाला और लगातार देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में प्रचार किया. खास बात यह है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में बीजेपी के सबसे बड़े नेता हैं, ऐसे में इस सीट से पर्चा दाखिल करने के बाद वह दूसरी विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी और महायुति के प्रत्याशियों के लिए प्रचार में व्यस्त रहे. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस की गैरमोजूदगी में बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर प्रचार का जिम्मा संभाला और उन्हें एक बार फिर से बड़ी जीत दिलाने में अहम रोल निभाया.
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में सफल रहा BJP का मध्य प्रदेश-हरियाणा वाला दांव, इस तरह लगाई हैट्रिक
शैलेंद्र जैन ने नागपुर में जमकर किया प्रचार
बता दें कि शैलेंद्र जैन मध्य प्रदेश की सागर विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार विधायक बने हैं, बीजेपी में उन्हें कैलाश विजयवर्गीय का समर्थक माना जाता है. कैलाश विजयवर्गीय भी लगातार नागपुर में सक्रिए थे और बीजेपी और महायुति के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. ऐसे में शैलेंद्र जैन भी लगातार यहां छोटी-छोटी सभाओं के जरिए देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में माहौल बनाते रहे, जहां उनका चुनावी मैनेजमेंट काम और बीजेपी ने नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर फिर से जीत हासिल की है.
छटवीं बार चुनाव जीते देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस 1999 में पहली बार विधानसभा का चुनाव जीते थे, इसके बाद वह 2004, 2009, 2014 और 2019 में भी चुनाव जीते, जबकि 2024 का विधानसभा चुनाव जीतकर वह छटवीं बार विधानसभा पहुंचे हैं. देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वही लीड कर रहे थे. वह नागपुर से सबसे कम उम्र के मेयर भी रह चुके हैं. यही वजह थी की देवेंद्र फडणवीस की नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर सबकी नजरें थी.
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में BJP की महाजीत में MP के इन नेताओं का बड़ा रोल, चुनावी मैनेजमेंट से खिलाया कमल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!