राहुल गांधी की टीम में महत्वपूर्ण पद पर पहुंचें MP कांग्रेस के अभय तिवारी, हुए और भी बड़े बदलाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2398871

राहुल गांधी की टीम में महत्वपूर्ण पद पर पहुंचें MP कांग्रेस के अभय तिवारी, हुए और भी बड़े बदलाव

Reshuffle in MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के स्टेट चैयरमेन अभय तिवारी को AICC नेशनल कॉर्डिनेटर बना दिया गया है. वहीं, नितेंद्र सिंह राठौर को सोशल मीडिया विभाग स्टेट चेयरमैन बनाया गया है. उनके साथ 5 स्टेट कॉर्डिनेटर होंगे. जानिए कौन हैं नए स्टेट चेयरमैन नितेंद्र सिंह राठौर. 

MP Congress Big Changes

Nitendra Singh Rathore Made MP Congress Social Media Department Chairman: मध्य प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी को राहुल गांधी की टीम में शामिल कर लिया गया है. यानी उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, उनकी जगह MP मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी नितेंद्र सिंह राठौर को सौंपी गई है. उनके साथ 5 स्टेट कॉर्डिनेटर के नाम की लिस्ट भी जारी हुई है. 

fallback

राहुल की टीम में अभय तिवारी को जगह
मध्य प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी को राहुल की टीम में जगह मिली है. उन्हें  राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी सौंपते हुए AICC में नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. अभय  पिछले 6 साल से इस पद पर थे. 

राष्ट्रीय जिम्मेदारी मिलने के बाद कांग्रेस नेता अभय तिवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'मध्य प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के लगातार 6 वर्षों तक प्रदेश अध्यक्ष रहने के बाद आज मुझे AICC में राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस में मेरा यह लम्बा सफर आप सभी के सहयोग और समर्थन से ही मुमकिन हो पाया है. मैं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी समेत पूरी टीम का हृदय से आभार व्यक्त करता हू. राष्ट्रीय जिम्मेदारी के लिए सभी वरिष्ठों के साथ साथ हमारी अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत जी एवं राष्ट्रीय संयोजक रूचिरा चतुर्वेदी जी को कोटिकोटि धन्यवाद देता हूं.'

नितेंद्र सिंह राठौर बनाए गए स्टेट चेयमैन
अभय तिवारी को राष्ट्रीय जिम्मदारी सौंपने के बाद नितेंद्र सिंह राठौर को मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, अभिनव बरौलिया, अब्बास हाफिज, असद उद्दीन, चंचलेश व्यास और अपूर्वा भारद्वाज को स्टेट कॉर्डिनेटर बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें- उज्जैन का श्रीकृष्ण कनेक्शन, जानें द्वारकाधीश के जीवन में क्या था महाकाल की नगरी का महत्व?

कौन हैं नितेंद्र सिंह राठौर 
कांग्रेस नेता नितेंद्र सिंह राठौर निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में नितेंद्र सिंह राठौर पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे हैं. वह सक्रिय नेता की भूमिका के लिए जाने जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- कर लो फ्री में काशी-मथुरा और वृंदावन घूमने की तैयारी, CM तीर्थ दर्शन योजना का शेड्यूल जारी, जानें पूरी डिटेल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news