भोपाल: नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉइज इंजीनियर्स (NCCOEEE) के आह्वान पर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आज प्रदेशभर के बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान अस्पताल, वाटर सप्लाई और अदालत जैसी इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बिजली खराब होने पर ठीक नहीं की जाएगी. ऐसे में अगर आपके के मोहल्ले की बिजली खराब होती है, तो आज आपको परेशान उठानी पड़ सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोन देने में की आनाकानी, CMO ने सबक सिखाने के लिए निकाला ऐसा तरीका, बैंक भी रह गए हैरान


60 हजार लोगों की नौकरी पर खतरा 
प्रदेश के बिजली कंपनियों में 30 हजार नियमित, 24 हजार आउटसोर्स और 6 हजार संविदा अधिकारी कर्मचारी कार्यरत हैं. लेकिन बिजली कंपनियों के निजीकरण के फैसले से इनकी नौकरी खतरे में पड़ गई है. जिसकी वजह से कंपनी के कर्मचारियों ने आज काम नहीं करने का फैसला लिया है.


इन मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं कर्मचारी
1- प्रस्तावित विद्युत सुधार बिल 2021 वापस लिया जाए.
2- वितरण कंपनी के निजीकरण को वापस लेकर, प्राइवेट लाइसेंसी एवं फ्रेंचाइजी खत्म की जाए.
3- पूरे देश मे बिजली के उत्पादन, वितरण कंपनियों का केरल व हिमाचल राज्य विद्युत बोर्ड की तरह एकीकरण किया जाए.


MP के इस जिले में रात के वक्त बंद रहेंगे 100 से ज्यादा ATM, जानिए पूरा मामला 


4- नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए.
5- संविदा कर्मियों का नियमितीकरण व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का तेलंगाना शासन की तरह संविलियन किया जाए.
6 - नई भर्तियां निकालकर नियमित नियुक्तियां की जाए.


VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी


सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह


WATCH LIVE TV-