नगरपालिका अधिकारी ने फुटपाथ पर दुकान चलाने वालों को लोन दिलाने के लिए कई बैंकों में दस्तावेज भेजे थे. पीएम स्वयं निधि योजना के तहत छोटे पथ विक्रेताओं को 10-10 हजार का लोन दिया जाना था.
Trending Photos
रायसेन/राजकिशोर: जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल मंगलवार को रायसेन के कई बैंकों के गेट के सामने कचरे का ढेर दिखाई दिया. जिससे लोगों को काफी हैरानी हुई. वहीं बैंक कर्मी कई घंटे तक परेशान रहे. दरअसल बैंकों के सामने कचरा डलवाने का आरोप नगर पालिका के सीएमओ पर लगा है.
लोन देने में आनाकानी करना बैंकों को पड़ा भारी
दरअसल रायसेन जिले के बेगमगंज में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने फुटपाथ पर दुकान चलाने वालों को लोन दिलाने के लिए कई बैंकों में दस्तावेज भेजे थे. पीएम स्वयं निधि योजना के तहत छोटे पथ विक्रेताओं को 10-10 हजार का लोन दिया जाना था. बताया जा रहा है कि बैंकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और लोन देने में टालमटोल की. इससे मुख्य नगरपालिका अधिकारी नाराज हो गए.
बैंकों के सामने दिखा कचरे का ढेर
आरोप है कि बैंकों द्वारा लोन देने में आनाकानी करने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी इतने नाराज हुए कि उन्होंने बैंकों के सामने ही कचरा डलवा दिया. जिन बैंकों के सामने कचरा मिला उनमें एसबीआई, सेंट्रल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक शामिल हैं. हालांकि बैंकों की शिकायत के बाद कुछ ही घंटे में बैंकों के सामने से कचरा हटवा दिया गया.
बैंक के अधिकारियों ने नगर पालिका अधिकारी पर बैंकों के सामने कचरा डलवाने का आरोप लगाया. हालांकि यह बात वह दबी जुबान में कह रहे हैं और कैमरे पर खुलकर यह बात नहीं की है.
वहीं बैंकों ने इस मामले में एफआईआर करवाने की बात भी कही है. बैंक अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जल्दी ही कलेक्टर रायसेन को मामले से अवगत कराया जायेगा.
WATCH LIVE TV