मध्य प्रदेशः दर्शन करने जटाशंकर धाम पहुंची महिला दिव्यांग बच्चों को छोड़कर गायब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh426394

मध्य प्रदेशः दर्शन करने जटाशंकर धाम पहुंची महिला दिव्यांग बच्चों को छोड़कर गायब

जब से बच्चों की मां उन्हे छोड़कर गई है वह बार-बार उसी के बारे में पूछ रहे हैं. वहीं पुलिस को सूचना देने के बाद बच्चों को दर्शना महिला समिति के आश्रम में रखा गया है.

बात करने पर महिला ने बच्चों को अपने साथ ले जाने से इंकार कर दिया

नई दिल्लीः बुधवार को दर्शन के लिए श्री जटाशंकर धाम पहुंची महिला अपने दो दिव्यांग बच्चों को बस स्टेंड के यात्री प्रतीक्षालय में छोड़कर भाग गई. जानकारी के मुताबिक बच्चों को महिला ने यात्री प्रतीक्षालय में यह कहते हुए छोड़ दिया कि वह अभी बैंक जा रही है. कुछ देर बाद आकर बच्चों को ले जाएगी. वहीं जब काफी देर तक महिला नहीं आई तो स्थानीय लोगों ने बच्चों से पूछताछ की. जिसके बाद पता चला कि बच्चे टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ के रहने वाले हैं. वहीं मां के ऐसे छोड़कर चले जाने से दोनों दिव्यांग काफी परेशान हैं. वह बार-बार प्रतीक्षालय में मौजूद लोगों से अपनी मां के बारे में पूछ रहे हैं.

टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ ब्लॉक के लडवारी की रहने वाली है महिला
वहीं बच्चों से पूछताछ के बाद बड़े बेटे से मिले नंबर पर जब लोगों ने फोन किया तो महिला ने बच्चों को अपने साथ ले जाने से मना कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक महिला टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ ब्लॉक के लडवारी की रहने वाली है. महिला काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है. पहले पति की मौत के बाद महिला ने दूसरी शादी कर ली, लेकिन तंग हालत के चलते वह काफी परेशान रहती थी.

गरीबी के चलते नहीं कर पा रही थी बच्चों की परवरिश
गरीबी के चलते महिला की यह हालत नहीं है कि वह बच्चों को पाल सके. महिला का पति भी मजदूरी करता है. इसीलिए मजबूरी में महिला को बच्चों को भगवान के हवाले छोड़कर जाना पड़ा. वहीं महिला ने जब बच्चों को ले जाने से इंकार कर दिया गया तो बच्चों के दादा से बात की गई तो दादा ने भी दिल्ली में होने और पैसे न होने की बात कह कर फोन रख दिया.

बड़े बेटे की उम्र 11 और छोटे की 8 वर्ष
मासूम बच्चों की उम्र 11 और 8 साल है. बच्चों से जब भी उनकी मां के बारे में पूछा जाता है वह फूट-फूटकर रोने लगते हैं. जब से बच्चों की मां उन्हे छोड़कर गई है वह बार-बार उसी के बारे में पूछ रहे हैं. वहीं पुलिस को सूचना देने के बाद बच्चों को दर्शना महिला समिति के आश्रम में रखा गया है.

Trending news